चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत परिवारों का पंजीयन पूरा करे – निलाभ सक्सेना जिला कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न


राजसमंद। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिये किसी वरदान से कम नही है। जिसमें 10 लाख तक उपचार बिल्कुल कैशलेस किया जा रहा है। इसलिये आवश्यक है की हम प्रत्येक वंचित परिवारों के पास जायें, उन्हें योजना का लाभ बतायें तथा बिल्कुल कम 850 रूपयें की प्रीमियम जमा करवाने तथा पॉलिसी लेने के लिये प्रेरित करें। यह निर्देश जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये।
उन्होंने कहा की चिकित्सा अधिकारीयों का समाज पर प्रभाव होता है इसलिये चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों को आवश्यक रूप से इस जनकल्याणकारी योजना में जुड़ने के लिये प्रेरित करें। इसके लिये प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में वंचित लाभार्थियों को लेकर प्रतिदिन समीक्षा करे तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशाओं के माध्यम से निरंतर मोनिटरिंग करें।

उन्होंने कहा की यह राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण फ्लेगशीप योजना है इसलिये इसमें किसी भी कौताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारीयों एवं सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो का कैशलेस उपचार करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया की वे परिवार जो जिले से बाहर है तथा वैक्सीन नही लगवाई है, उनकी सूची उपलब्ध करवायें जिससे वस्तुस्थिती का पता लग सके।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों आगामी 7 दिनो में अपने क्षेत्र से बाहर निवासरत व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यक्रमो और योजनाओं के तहत व्यक्तिगत प्रोत्साहन राशियों का तत्काल भुगतान करने के लिये भी निर्देशित किया।
बैठक में लक्ष्य कार्यक्रम में सर्टीफाईड होने पर आर.के राजकीय जिला चिकित्सालय राजसमंद एवं जिला चिकित्सालय नाथद्वारा को सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय राजसमंद के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित एवं जिला चिकित्सालय नाथद्वारा से डिप्टी कंट्रोलर डॉ सतीश सिंघल को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
13 अप्रेल तक चलेगा टीबी मुक्त अभियान
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हेमन्त बिन्दल ने बताया की टीबी मुक्त अभियान हैल्थ वेलनेस सेंटर के माध्यम से संचालित किया जायेगा जिसके तहत सक्रीय टी.बी रोगियो की खोज, टी.बी रोग को लेकर सत्र का आयोजन एवं कांन्टेक्ट ट्रेसिंग की जायेगी। इस अभियान के दौरान टी.बी रोगियो के घर जाकर उनसे संपर्क किया जायेगा तथा उनसे चल रहे इलाज को लेकर फिड बैक लिया।
कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम को लेकर दी जानकारी
बैठक में आये सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर आनन्द ने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिये पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी तथा बताया की कानून में गर्भावस्था में लिंग परिक्षण करवाना कानूनन जुर्म है, तथा इस कानून में लिंग परिक्षण करने वाले तथा करवाने वाले दोनो को सजा का प्रावधान है। इसलिये अपने क्षेत्र में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों का पता लगने पर तुरंत जानकारी देवे जिससे इस तरह के अवैध कार्य को रोका जा सके। बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिये मुखबीर योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
तम्बाकू मुक्ति के लिये 100 दिवसीय कार्ययोजना को साझा किया
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता ने तम्बाकू मुक्त राजसमंद को लेकर तैयार की गई 100 दिवसीय कार्ययोजना को चिकित्सा अधिकारीयों के साथ साझा किया तथा तम्बाकू चिकित्सा संस्थान के लिये आवश्यक बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में उपमुख्य चिकित्सा अधिकार परिवार कल्याण डॉ ताराचंद गुप्ता सहित सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।