घर के चिराग, धर्मवीर सिंह को बचाया चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने

राजसमंद@राजसमन्द टाइम्स । मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सबको स्वास्थ्य देने की कल्पना का साकार हो रही हैं और बड़ी संख्या में योजना में पंजीकृत परिवारो को इसका लाभ मिल रहा है। देवगढ़ ब्लॉक के सांगावास ग्राम पंचायत के पांतो की आंती गांव के निवासी डागर सिंह के एक मात्र संतान धर्मवीर जब अचानक रह रह के बेहोश होने लगा तो पूरा परिवार सदमे में आ गया और बच्चे को लेकर उदयपुर स्थित महाराणा भुपाल चिकित्सालय लेकर गये। जहां आवश्यक चिकित्सकीय जांचे कर उनको बताया की बच्चे को हाईड्रोसिफलिस हो गया है तथा उपचार के लिये ऑपरेशन करना पडे़गा।
यह सून धर्मवीर के पिता सकते में आ गये और बोले ऑपरेशन के लिये रूपया – पैसा नही है क्योंकि वह तो एक मामूली होटल में काम करते है। हॉस्पीटल में उनको बताया की क्या उनका परिवार चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है तो उन्होंने बोला उनका परिवार लघु सीमांत किसान वर्ग से है और परिवार चिरंजीवी योजना में कवर है तो डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन का कोई खर्च नही होगा व उनके बच्चे का पूरा उपचार बिल्कुल कैशलेस हो जायेगा, चिंता की कोई बात नही है। यह सुनकर धर्मवीर के पिता डागर सिंह के जान में जान आई व योजना का आभार प्रकट किया।
10 वर्षीय बच्चे धर्मवीर को हाईड्रोसिफलिस हो गया था, जो दिमाग से जुड़ी एक गंभीर समस्या है जिसमें दिमाग के अंदर पानी या द्रव भर जाता है, जिससे मस्तिष्क पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और यदि उपचार सही समय पर नही करवाया जाये तो रोगी की मृत्यु तक का खतरा हो सकता है। धर्मवीर के पिता डागर सिह ने बताया की बच्चे का ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो गया है तथा बच्चा अब स्वस्थ है तथा स्कूल भी जाने लगा है। हमारा पूरा परिवार सरकार की इस योजना में मिले लाभ को कभी नही भुलेगा जिसके कारण हमारे परिवार का चिराग बेटा धर्मवीर बच सका है, उसे कुछ हो जाता तो हमारे जीने का मकसद ही खत्म हो जाता है आखिर उसके भरोसे ही तो हमे आगे की जिन्दगी बसर करनी है।