संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण करेंजिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सीईओ और एडीएम ने दिए दिशा – निर्देश

राजसमंद । जिला परिषद सीईओ राहुल जैन और अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में विभागों की जिला स्तरीय बैठक लेकर समीक्षा की। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने बैठक में कहा कि सभी अधिकारी हर योजना में अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित कर आमजन को राहत प्रदान करें।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को लेकर भी सीईओ और एडीएम गंभीर दिखे और सभी विभागों को लंबित प्रकरण शीघ्र निस्तारित करने और शिकायतकर्ताओं को समय पर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, परिवहन सहित अन्य विभागों को लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि निर्धारित समय में आमजन की परिवेदनाओं को निस्तारित कर उन्हें राहत पहुंचना हम सभी का प्राथमिक दायित्व है।
ऐसे ही उन्होंने निर्वाचन में नियुक्त होने वाले कार्मिकों की सूचना भी तत्काल भिजवाने के लिए शेष विभागों को निर्देशित किया। एडीएम ने जिले में वर्ष के मध्यनज़र लोगों को सावधान करने, जहां जरूरत हो वहाँ संकेतक लगाने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही सभी विभागों को वर्षा के मध्यनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने जिले में लंबित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने और शेष वित्तीय स्वीकृतियाँ शीघ्र जाने हेतु सभी विभागों को निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।