शहर में फर्जी लड़ाई का वीडियो बना कर यूट्यूब पर डाल दहशत फैलाने वाले 9 जनों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार

नाथद्वारा। धर्म नगरी नाथद्वारा के सुनसान रोड़ पर युवाओं के झुंड द्वारा एक बाइक सवार के साथ फर्जी लड़ाई का वीडियो सोमवार सुबह से ही व्हाट्सएप के लगभग सभी ग्रुप में वायरल होने लगा, जिससे एकबारगी नगर में भय व आक्रोश का माहौल बनता दिखा। जिसे देखो वह दो वीडियो को आपस में शेयर कर पूछताछ में जुटा रहा कि क्या वाकई में अब नाथद्वारा में यह सब गुंडागर्दी खुले आम होने लगी ? कयासों का बाजार गर्म होने लगा। एक बार तो बुद्धिजीवियों द्वारा शेयर करता देख हर कोई यकीन कर ही बैठा। शुक्र है कि मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही सच्चाई सामने आने लगी। माजरा यूट्यूब पर पैसे कमाने के चक्कर में सनसनी फैलाने वाले स्क्रिप्टेड वीडियो बनाने का निकला।

राजसमंद पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नाथद्वारा शहर के लाल बाग अस्पताल के पीछे रोड़ पर फर्जी लड़ाई तथा मोटरसाइकिल छीनने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया एवं यूट्यूब पर वायरल करने के मामले में आमजन में भय का माहौल उत्पन्न होने तथा उक्त वीडियो काफी जगह वायरल होने से समाज में भय का माहौल पैदा हो जाने से पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए राजेश गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जितेंद्र कुमार आंचलिया वृताधिकारी नाथद्वारा के निकटतम सुपरविजन में पूरण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी नाथद्वारा मय पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो बनाने वाले 9 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त वीडियो में शामिल युवकों में राहुल पिता मांगीलाल खटीक उम्र 20 वर्ष निवासी भानसोल गड़वाडा, संजू पिता सुरेश मीणा 19 वर्ष निवासी नाथूवास,शशिकांत पिता राकेश मीणा 19 वर्ष निवासी नाथूवास, राजा पिता विजय मेवाड़ा 19 वर्ष निवासी श्रीनाथ कॉलोनी, काला पिता राजकुमार मेवाड़ा 19 वर्ष निवासी श्रीनाथ कॉलोनी, करण पिता भेरुलाल मीणा 19 वर्ष निवासी श्रीनाथ कॉलोनी, दीपक पिता अशोक हरिजन 20 वर्ष निवासी होली मंगरा,देवेंद्र पिता सुनील मेवाड़ा 19 वर्ष निवासी सुखाड़िया नगर व अरुण पिता सुनील मेवाड़ा 20 वर्ष निवासी सुखाड़िया नगर नाथद्वारा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बद्रीलाल सहायक उप निरीक्षक, धीरचंद हैड कांस्टेबल, नरेन्द्र कॉन्स्टेबल, राधेलाल कॉन्स्टेबल व अवतार सिंह कॉन्स्टेबल ने अहम भूमिका अदा की।