नाथद्वारा।अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनंत भण्डारी के निर्देशानुसार “Building the Nation Green” अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसके सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक अधिकरीगण के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव ने बताया कि उक्त मीटिंग में निर्णय लिया गया कि “Building the Nation Green” अभियान के तहत विभिन्न स्थानों यथा न्यायालय परिसर, स्कूल, कॉलेजों व अन्य परिसर का चयन कर वहां पर सघन वृक्षारोपण किया जायेगा। जिसके तहत पौधारोपण किये गये तीन से लेकर पांच वर्ष तक के पौधों की विशेष देखभाल की जाकर उन्हें पूर्ण विकसित किया जायेगा। साथ ही इस पूरे अभियान में अभियान की कार्ययोजना, वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थल, वृक्षारोपण अभियान में आयोजित कार्यक्रम आदि पर डोक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनायी जायेगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनोर श्रीमती सवीता टी, नायब तहसीलदार नाथद्वारा अशोक चतुर्वेदी सहित तहसीलदार खमनोर सुरेश मेहता एवं देलवाड़ा के प्रतिनिधि एवं आयुक्त नगरपालिका नाथद्वारा के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।