भामाखेड़ा के बोधि स्थल पर भीमाशंकर महादेव प्रतिष्ठा संपन्न

राजसमन्द। समीपवर्ती भामाखेड़ा गांव में पूर्व विधायक एवं भामाखेड़ा के प्रथम सरपंच रहे बंशीलाल गहलोत द्वारा बनाए गए बोधि स्थल प्रांगण में सोमवार को भीमाशंकर महादेव के नवनिर्मित मंदिर में भगवान शिव के भीमा शंकर स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई।

कोरोना प्रोटोकॉल के चलते प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गहलोत के परिजन एवं विशिष्ट व्यक्ति ही उपस्थित रहे। भगवान बुद्ध के सिद्धांतों और आदर्शों से आम जनता को रूबरू कराने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में बोधि स्थल का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रांगण में सोमवार को आचार्य पंडित गोपाललाल पुरोहित, पंडित मदनलाल पुरोहित, पंडित लाभचंद्र पुरोहित, पंडित दिनेश पुरोहित एवं राहुल शर्मा ने वैदिक विधि-विधान से मंत्रोचार कर भीमाशंकर स्वरूप महादेव नंदी एवं शिव परिवार की स्थापना की। काले संगमरमर से चतुर्मुख शिव का मनोहरी स्वरूप मनमोहक एवं श्रद्धा भाव जागृत कर देने वाला है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत एवं उनके परिवार की ओर से भामाखेड़ा के प्रत्येक घर में महिलाओं के लिए साड़ी के साथ कोरोना से बचाव के लिए साबुन, मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व 27 मई को सिद्धिविनायक गणपति की स्थापना की गई तथा 28 मई से लगातार हवन एवं भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का सवा लाख जाप भी किया गया।