प्रदेश के बाद देश में बनेगी भाजपा सरकार लगेंगे विकास को पंख – महिमा कुमारी मेवाड़

युवाओं को दिया कर्मशील बनने का संदेश, कहा – युवा उज्ज्वल भारत का भविष्य

केंद्र सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएंगे –
विधायक हरिसिंह रावत, 

भाजपा का भीम में सघन जनसंपर्क

राजसमंद @RajsamandTimes। भाजपा कि लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने भीम विधायक हरिसिंह रावत और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ दूसरे दिन भी भीम विधानसभा की एक दर्जन से अधिक पंचायतों में जनसंपर्क कर भाजपा का परचम फहराने की अपील की।

जनसंपर्क की शुरुआत बली जस्साखेड़ा में आशापुरा माता के दर्शन, पूजा अर्चना और आशीर्वाद से हुई। इस अवसर पर महिमा कुमारी ने कहा कि भीम विधानसभा में अवरुद्ध हुए विकास को हम फिर गति प्रदान करेंगे। किसी भी स्थिति में क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब ही विकास है। प्रदेश के बाद देश में भाजपा की सरकार बनने से ही विकास को पंख लगेगें। पिछले दस वर्षों में पी एम मोदी ने जो किया वो अकल्पनीय था और आगे जो होगा वो भी अकल्पनीय होगा। हम अपने लिए नहीं, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करते हैं। आज पूरा विश्व भारत की इज्जत करता है। जल्दी ही भारत फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। प्रत्याशी ने युवाओं को उज्ज्वल भारत का भविष्य बताते हुए कर्मशील बनने का संदेश दिया।

जन सभा को संबोधित करते हुए भीम विधायक हरी सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाएंगे। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं अपने लिए रोजगार प्राप्त कर सकती है।

बाद में कुकड़ा, टोगी, थानेटा लसाड़िया, डुंगा का गांव, बालातों की गुआर, कुकर खेड़ा, कुशलपुरा, बरार हामेला की बैर, ठीकरवास और देवगढ़ के विद्या निकेतन स्कूल में युवा सम्मेलन को भी संबोधित किया।

थानेटा में शहीद की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्पहार –

थानेटा में जनसंपर्क के दौरान महिमा कुमारी मेवाड़ ने परतों का खेड़ा निवासी शहीद नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 24 वर्षीय शहीद जवान वर्ष 2000 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर कमांड अस्पताल में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

विद्यार्थी परिषद और ईसाई धर्मावलंबियों ने किया स्वागत –

जनसंपर्क के दौरान जस्साखेड़ा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह मेवाड़ का इकलाई ओढ़ा कर भावभीना स्वागत कर शुभकामनाएं दी।
इसी तरह अजमेर से आए ईसाई धर्मावलंबियों और बहनों ने भी प्रत्याशी से मुलाकात कर जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर पार्टी के जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।