कृषि विज्ञान केन्द्र ने तूफान से बचाव के लिये एडवाईजरी जारी की

राजसमन्द। कृषि विज्ञान केन्द्र राजसमन्द ने मौसम विभाग द्वारा जारी तूफान की चेतावनी को देखते हुये किसानों को तूफान से होने वाले नुकसान से बचाव के लिये सुझाव जारी किये है। जारी एडवाईजरी में
खेत खलीहान मे रखे अनाज पशु चारे को सुरक्षित स्थान पर रखने । इसी प्रकार खेत में लगे सोलर पम्प ग्रीन व पाली हाउस का सम्भावित बचाव के उपाय करे । इसी प्रकार खेत खलीहान , घरों पर लगे टिन शैड को मजबूती से बांधे ताकि जन एव पशु धन की हानि से बचा जा सके ।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये तूफान ,वर्षां , आकाशीय बिजली के समय किसान किसी पेड /कच्ची दिवार/ टिन शैड के पास शरण न ले तथा अपने घरों में सुरक्षित रहे । किसान अपने पशुधन को सुरक्षित स्थान पर रखे । किसान तूफान / वर्षा / आकाशीय बिजली के समय बिजली तारी पोल से दुरी बनाये रख तथा घर में लगे बजली के उपकरण बन्द रखे । इन सभी कार्यो के दौरान कोविड -19 के दिशा निर्देशो की पालना के लिये कहा है।