एसीबीईईओ ने किया प्रशिक्षण शिविरों का निरीक्षण,शिक्षकों की जिज्ञासाओं को दिया संबलन

सेमा । खमनोर ब्लॉक के विभिन्न कलस्टर पर चल रहे कलस्टर स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का अतिरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी नगेन्द्र मेहता ने शक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण कर केआरपी के साथ शिक्षक संभागियों को अंग्रेजी एवं गणित विषय पर आधारित संबलन प्रदान कर आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये।

राउमावि बागोल की प्रधानाचार्य लीना भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कलस्टर विद्यालय के सभागार में चल रहे सीसीए व एसआईक्यू प्रशिक्षण शिविर में कलस्टर केचमेंट क्षेत्र के राउप्रावि व राप्रावि,मावि के साथ उमा विद्यालयों में कक्षा एक से पाँचवी तक कक्षाओं में अंग्रेजी व गणित विषय पढ़ाने वाले विषयाध्यापकों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान कर उनके अध्यापन कार्य को सरल, सुगम व रुचिकर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एसीबीईईओ नगेन्द्र कुमार मेहता ने शिविर स्थल का जायजा लेकर संबलन प्रदान करते हुए दक्ष प्रशिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया व साथ ही संभागियों की विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को भी काफी हद तक शांत किया। वहीं राउमावि धाँयला के प्रधानाचार्य मुकेश जीनगर ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में चल रहे शिक्षक प्रक्षिक्षण शिविर का शिक्षाधिकारी मेहता ने आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर शिविर की गतिविधियों के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त कर विद्यालय प्रशासन की भूरि भूरि प्रंशसा की गई। जीनगर ने बताया कि धाँयला पीईईओ क्षेत्र में स्थित राप्रावि छापर का भी आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय में चल रहे शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया व साथ ही विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण, भोतिक परिदृश्य के उन्नयन हैतु किये गये अच्छे कार्य पर प्रशंसा व्यक्त कर सभी शिक्षकों की पीठ थपथपाई। विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर व उनकी सुरक्षा व संवर्द्धन हैतु किये गये प्रयासों को भी सराहा। इसी तरह श्री गोवर्धन राउमावि नाथद्वारा में चल रहे विषय वस्तु आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। प्रधानाचार्य ललित कोठारी ने शिक्षाधिकारी को शिविर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि नाथद्वारा शिविर में 42 , बागोल शिविर में 41 व धाँयला शिविर में 46 शिक्षक संभागीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में केआरपी भरत कुमावत, गोविंद सिंह,हमेरलाल माली, वंदना शर्मा, तरुण यादव व शैलेष सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।