गुंजोल चौराहे पर दो कारों से 600 किलो चांदी बरामद – एटीएस व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

नाथद्वारा। नाथद्वारा पुलिस व एटीएस ने संयुक्त कार्यवाही करते दो कारों से 600 किलो चांदी बरामद की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार सुबह एटीएस उदयपुर इंस्पेक्टर श्याम सिंह रतनू को अपने मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो कारों द्वारा बड़ी मात्रा में चांदी का परिवहन किया जा रहा है। जानकारी पाकर रतनू द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही संतोष चालके डी आई जी एटीएस , एसपी एटीएस अनिल पारिस व एएसपी एटीसी अंजना सुखवाल के निर्देशन में टीम गठित कर नाथद्वारा पुलिस को सूचना दी गई । नाथद्वारा सी आई जितेंद्र आंचलिया द्वारा एएसआई रविन्द्र सिंह व एएसआई बाबूलाल के साथ टीम गठित करते हुए संयुक्त कार्यवाही के दौरान गुंजोल चौराहे पर नाकेबंदी कर उदयपुर की तरफ से आती गुजरात नंबर की कार को रोक कर पूछताछ की गई। कार में बैठे युवकों द्वारा संतोषप्रद जवाब नही मिलने पर तलाशी के दौरान कार में से चांदी के आभूषण बरामद किये गए ।
इसी दरमियान राजसमन्द की तरफ से आती कार को भी रोक कर तलाशी ली गई तो उस कार में से भी चांदी के जेवर बरामद हुए।
कार में सवार धीरू भाई, सचिन बडोलिया,रसिक भाई,अक्षय गिरी, मुन्ना भाई से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर में निर्मित चांदी के आभूषणों को राजकोट पहुंचाया जाता है । राजकोट में नगीनों का काम होने पर वापस तैयार माल लाया जाता है।
इसी प्रक्रिया के चलते आज एक कार आगरा से राजकोट जा रही थी व दूसरी कार राजकोट से माल लेकर आ रही थी ।
एटीएस व नाथद्वारा पुलिस द्वारा पकड़ी गई चांदी का वजन करीब 600 किलो बताया जा रहा है । अग्रिम कार्यवाही जारी है।