गणतंत्र दिवस समारोह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र में जिन का योगदान रहा उनके आदर्शों को अपने दिलों में संजोए रखें – उर्जा मंत्री भंवर सिंह

राजसमंद। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज बुधवार को बालकृष्ण स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र व स्वतंत्रता में जिन का योगदान रहा उनके आदर्शों को अपने दिलों में संजोए रखें और उन्हें आत्मसात करें , जिससे कि लोकतंत्र अक्षुण्ण रह सके । उन्होंने कहा कि हमारी आजादी में जिन लोगों ने बलिदान दिया है उन्हें सदैव स्मरण रखें।

कार्यक्रम में इस अवसर पर अतिरिक्ति जिला कलेक्टर कुशल कुमार कोठारी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए सादगी से मनाया गया। कार्यक्रम में अन्त में राष्ट्रगान हुआ और मुख्य अतिथि ने इसके बाद प्रस्थान किया।

समारोह में जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, जिला परिषद सीईओ उत्साह चैधरी, राजसमन्द विधायक दीप्ती माहेश्वरी, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, एएसपी शिवलाल बैरवा, एसडीएम डॉ दिनेश राय सापेला, डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीएमएचओ डॉ पीसी शर्मा, समाज सेवी हरिसिंह राठौड़ ,डीईओ शुष्मा भाणावत, पूर्व प्रधान शांति लाल कोठारी, पार्षद हेमन्त रजक, हिमानी नंदवाना सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।