मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 21 को वीडियो कॉन्फ्रेंस से करेंगे शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालय का उद्घाटन,जिला एवं उपखंड स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक आयोजित

राजसमन्द@RajsamandTimes। शांति एवं अहिंसा निदेशालय निदेशक मनीष शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला गांधी दर्शन के सदस्यों, उपखंड सयोजक व सहसंयोजकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 21 मई को राजसमंद में शान्ति एवं अहिंसा विभाग के कार्यालय का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे। गाँधी दर्शन संयोजक नारायण सिंह भाटी ने बताया कि जून में उपखंड स्तर पर गाँधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में प्रकोष्ठ के प्रस्तावित आगामी कार्यक्रमों में उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर, महंगाई राहत शिविरों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के गैर सरकारी सदस्यों की भूमिका,आगामी राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रमों की योजना, ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण शिविरों के प्रतिभागियों के चयन पर चर्चा कर बजट घोषणा 2023- महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केन्द्र की स्थापना के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा, बहादुर सिंह चारण, योगेश उपाध्याय, हरीश दशोरा, कमल मानव, मुकेश आच्छा, रतन सिंह, प्रेम कुंवर झाला,मोहन सिंह,गोपाल शर्मा,विजय प्रकाश तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।