जाकीर को हार्ट सर्जरी के लिये नही लेना पड़ा कर्ज, चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क हो गया ऑपरेशन

राजसमंद। प्रदेश की जनता को राजस्थान में चल रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से बड़ी राहत मिल रही है। देशभर में यदि इस योजना को लागू किया जाता है तो मानवता की बड़ी सेवा हो सकती है।
राजसमन्द जिले में रेलमगरा ब्लॉक के गिलुण्ड निवासी 37 वर्षीय जाकीर मोहम्मद अपने गांव में ही टेलरींग का काम करते है। जाकीर को सांस लेने में दिक्कत हुई तो नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर बताया जहां पर आवश्यक जांच के बाद किसी बडे़ अस्पताल में ही उपचार के लिये सलाह दी गई।
जाकीर को परिवार वाले लेकर महाराणा भुपाल चिकित्सालय पहंुचे जहां जाकीर को 10 भर्ती रखा गया तथा बताया गया की हार्ट सर्जरी करनी पडे़गी लेकीन सम्बन्धित डॉक्टर के छूट्टीयों पर होने से उनको बताया गया की यदी वे चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है तो अच्छे प्राईवेट हॉस्पीटल में भी उनका ऑपरेशन हो जायेगा।
जाकीर को परिवार वाले उदयपुर स्थित गीतांजली हॉस्पीटल लेकर पहुंचे जहा उनकी कैशलेस सफल हार्ट सर्जरी कर वाल रिपेयर और रिप्लेसमेंट किया गया। उपचार पर खर्च हुए 2 लाख 10 हजार की राशि का वहन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया।
जाकीर ने बताया की उनके दो बेटीयां और एक बेटा है टेलरिंग के काम से परिवार का पालन – पोषण ही मुश्किल से हो पाता है। बीमार होने से कुछ माह पहले ही एक बच्ची की शादी की उसके लिये भी बड़ा कर्ज लेना पड़ा। ऐसे में यदि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना नही होती तो और कर्ज लेना पड़ता व जिसे चुकाते – चुकाते बरसों लग जाते और परिवार की दयनीय स्थिती हो जाती। जाकीर अभी स्वस्थ है तथा घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।