‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन 2 राष्ट्रीय स्तर स्पीच प्रतियोगिता के पोस्टर का हुआ विमोचन

नाथद्वारा। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली स्पीच प्रतियोगिता ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन राजसमंद जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर द्वारा नाथद्वारा में किया गया।
पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने विमोचन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया व भारत को कश्मीर से कन्याकुमारी तक भिन्न भिन्न वेशभूषा, भाषा और भिन्न भिन्न धर्मों को एकसाथ जोड़कर सर्वधर्म समभाव के साथ दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश बनाया है और वर्तमान परिस्थितियों में इसे सुरक्षित रखने हेतु देश के युवाओं को आगे लाकर कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना आवश्यक है। युवाओं को एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा हेतु आगे आना होगा।

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और संभाग प्रभारी सौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व में इंडिया बोल के तहत पूरे भारत से हजारों युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका साक्षात्कार किया गया व उसके बाद में जिलों व विधानसभाओं में प्रवक्ताओं के रूप में नियुक्ति दी गई । सीजन-1 की सफलता व युवाओं की मांग पर सीजन 2 का आगाज किया गया है, जिसमें राजनीति से वंचित युवाओं को उचित मंच देने के लिए पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत आज राजसमंद की नाथद्वारा विधानसभा में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे ‘यंग इंडिया बोल सीजन 2 ‘ की लॉन्चिंग की गई है। जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से युवाओं को जोड़ने के लिए उचित मंच युवाओं को देने का कार्य किया जा रहा है।
शर्मा ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश हे लेकिन इसी देश में वर्तमान में युवाओं की आवाज को अनसुना कर उन्हे धर्म युद्ध की मानसिकता में धकेला जा रहा है, देश में बेरोजगारी 45 साल में सर्वाधिक है, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण, पूरे विश्व में भारत बेरोजगारी, भुखमरी के नीचले स्तर पर है, ऐसे समय में भारत के युवाओं की जिम्मेदारी है वो आगे आए और देश की आवाज बने , इसी को ध्यान में रख युवाओं की आवाज को मंच देने और उनकी आवाज को देश की आवाज बनाने के लिए युवा कांग्रेस यंग इंडिया के बोल सीजन 2 का आगाज किया गया है।

पोस्टर विमोचन के दौरान युवा नेता अजय गुर्जर ने बताया कि राहुल गांधी का सपना है कि युवा मुख्य राजनीति के अंदर अधिक से अधिक भागीदार बने इसलिए इस कार्यक्रम के अंदर भी हम हर विधानसभा ,ब्लॉक स्तर , ढाणी तक जाएंगे और जो भी अच्छा बोलने वाला वक्ता है उसे आगे लेकर आएंगे ।

इस अवसर पर भारतीय युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं संभाग प्रभारी सौरभ शर्मा के साथ युवा नेता अजय गुर्जर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल पालीवाल, युवक कांग्रेस प्रवक्ता संदीप झा, पावर लिफ्टिंग जिला अध्यक्ष अभिषेक पालीवाल,नगरपालिका नाथद्वारा पार्षद दिनेश एम जोशी, पार्षद विश्वास प्रजापत, दिलीप डांगी सहित यूथ कांग्रेस के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

18 से 35 वर्ष आयु तक के युवा ऑनलाइन लिंक https://ycea.in/youngIndia/index.html से जुड़ कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।