खमनोर को स्वच्छ बनाने हेतु सेवा मंदिर द्वारा कार्यशाला आयोजित

खमनोर।  ग्राम पंचायत खमनोर, सेवा मंदिर, व्यापार मंडल एवं सफाई कर्मियों की एक संयुक्त बैठक मंगलवार को आयोजित की गई इस बैठक में खमनोर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए खुली चर्चा की गयी और निर्णय लिए गए कि आगामी कुछ दिनों में सभी दुकानों पर कचरा पात्र रखवाकर डोर टू डोर कचरा एकत्रित किया जायेगा। साथ ही नालियों को खुलवाकर पूरी सफाई करवाई जाएगी और सड़क अथवा नाली में कचरा डालने वालों को पाबंद करने पर कार्य होगा।

बैठक में भाग लेने वाले सभी लोगों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत को अपना सहयोग व भागीदारी देने की सहमति बनायी। इस बैठक में सेवा मंदिर से सुश्री रिमझिम पांडेय व अबरार अहमद, ग्राम पंचायत सचिव बाल मुकुंद माली, पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी, व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ 3 महिला वार्ड पांच शामिल थे।