अंडरपास का कार्य शुरू होने से आमजनता को मिलेगी बड़ी राहत-सांसद दीयाकुमारी

11 जुलाई को प्रातः 9 बजे होगा जेके सर्किल अण्डरपास का भूमि पूजन

राजसमन्द। राजसमन्द-भीलवाड़ा नेशनल हाइवे 758 स्थित जेके सर्किल पर बहुप्रतीक्षित अंडरपास का कार्य शुरू होने जा रहा है।

सांसद दीयाकुमारी ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेके सर्किल बायपास पर आए दिन दुर्घटनाएं होती थी, अंडरपास की स्वीकृति और कार्य शुरू होने से आमजनता को बड़ी राहत मिलेगी।

जेके सर्किल अण्डरपास का कार्य 11 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे सांसद दीयाकुमारी के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन के साथ होगा। कार्य की लागत अनुमानत 25 करोड़ रुपये होगी।