साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

राजसमंद। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से  आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करावें इसके साथ ही विभागीय सूचनाओं और योजनाओं के सम्बन्ध में  सूचनाओं के साथ अपडे रहे।

जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों  को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न फलैगशिप योजनाओं के बारे में विभागीय कार्याे की प्रगति ,मानसून में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्याे की ,बांधो की स्थिति , सूचनाओं , के बारे में व अन्य विभागों के कार्याे की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नवीन फर्मो का विमोचन 

बैठक में इस अवसर पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन विभाग द्वारा जारी नवीन फर्मो का विमोचन किया वं मतदाता सूची में आधार प्रमाणीकरण (फॉर्म संख्या 6ख) किये जाने के लिये निर्देश दिए गए तथा कार्यक्रम को आज जिले में सभी जगह कार्यालयों व सभी उपखंडो में उत्सव के रूप में मनाया गया। इस सम्बन्ध में आज जिला कलक्टर के समक्ष बीएलओ ऋतुराज दवे ने वोटर आई डी से आधार संख्या को लिंक कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी, राजसमन्द उपखंड अधिकारी, डा दिनेश राय, एसीईओ भुवनेश्वर सिंह चौहान, सीएमएचओ पी.सी शर्मा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा आदि सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।