कांग्रेस को ढाई साल दो- पिछले 23 वर्षों के अंतराल को पूरा कर देंगे – अजय माकन

उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी तो राजसमंद विकास के लिए यह स्वर्णिम अवसर होगा..

राजसमंद। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने राजसमंद विधानसभा उपुचनाव को लेकर बुधवार देर रात जिला मुख्यालय स्थित एक निजी वाटिका में बूथ व मण्डल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए माकन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारो गत दिनों जो वादा किया उसी बात को दौहराते हुए कहां कि आप इस उपचुनाव में वोटों से पेटियां भर दो हम पानी से राजसमंद झील भर देंगे। उन्होंने कहां कि राजसमंद पिछले 23 सालों से विकास की दृष्टि से पिछड़ गया है। राजसमंद झील को भरने के लिए कांग्रेस के शासन में खारी फीडर बनी थी, एक बार फिर कांग्रेस को मौका दे फिर से खारी फीडर चौड़ा करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। उसके लिए कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी व राहुल गांधी की ओर से उनका प्रतिनिधि होने के नाते में वादा करता हूं कि जो विकास कार्य पिछले 23 सालों में नहीं हुआ है, वह विकास की गंगा आने वाले ढाई साल में बहेगी। कांग्रेस के विकास कार्य को आजमाने के लिए आप केवल मात्र ढाई साल का मौका दे। उपचुनाव परिणाम राजसमंद विकास का स्वर्णीम अवसर होगा। राजसमंद के लिए जल्द ही अलग से घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

माकन ने कहा कि संगठन में शक्ति है संगठन ही शक्ति है और आप सभी को जिम्मेदारी लेकर कांग्रेस पार्टी को जीताना है। राजसमंद कांग्रेस प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि हर दिन हमारा कारवां मजबूती से आगे बढ़ रहा है और लोग जुड़ते चले जा रहे है। अब समय आ गया है पूरी ताकत झोंक देने का और कांग्रेस को विजय बनाना है।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज, केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया, अर्जुनलाल बामणिया, दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, संदीप चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, युवानेता महेशप्रतापसिंह लखावत, दिनेश बाबेल, भगवतसिंह गुर्जर, विकेश मेहता, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, प्रधान आदित्यप्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर कुमावत, शांतिलाल कोठारी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव आचार्य, एनएसयूआई अध्यक्ष अजयसिंह, महिला अध्यक्ष प्रेमदेवी जाट सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।