ग्रीष्मावकाश में आयोजित 40 दिवसीय शिविर का हुआ समापन


नाथद्वारा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाईड संघ नाथद्वारा द्वारा स्थानीय छोटी कन्या पाठशाला में चल रहे चालीस दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को सम्पन्न हुआ। शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता स्काउट संघ के प्रधान महेश सनाढ्य ने की। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद व जिला कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश एम जोशी एवं विशिष्ट अतिथि अशोक बागोरा,गिरीराज महाकाली व प्रमोद माली थे।
विगत करीब चार दशकों से नाथद्वारा नगर में संघ द्वारा ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान छात्र छात्रओं को हस्तकला जिसमें मेहन्दी, चित्रकारी, ब्यूटी पार्लर,वाद्य यंत्र वादन,सिलाई सहित अन्य स्वरोजगारपरक हस्त कला का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। आयोजित शिविर के दौरान शिविरार्थियों को नैतिक मूल्यों के साथ सामाजिक सेवा कार्यों में मानवीय मूल्यों का प्रशिक्षण दिया गया व गरीबों की सहायता करना, आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना, एकजुटता से रह कर किसी भी विपत्ति के समय बचाव का संघर्ष करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। शिविर समापन कार्यक्रम का संचालन सुधीर पानेरी ने किया। इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक हितेश सनाढय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।