नाथद्वारा में 16 करोड़ 55 लाख की लागत से चिकित्सा भवनों के लिये निविदा प्रक्रिया प्रारंभ

नाथद्वारा विधानसभा में चिकित्सा के क्षेत्र में मजबूत इन्फास्ट्रक्चर के लिये डॉ सी.पी जोशी के प्रयास हो रहे फलीभूत

राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा में 16 करोड़ 55 लाख की लागत से पूर्व में क्रमोन्नत हुए चिकित्सा संस्थानो के नवीन भवन निर्माण के लिये नाबार्ड के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार ने अकेले नाथद्वारा विधानसभा में 16 करोड़ 55 लाख की निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह सब संभव हो रहा है विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ सी.पी जोशी के क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र में मजबूत इन्फास्ट्रक्चर के लिये किये जा रहे निरंतर प्रयासो के कारण।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की नाथद्वारा विधानसभा में खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये 4 करोड़ 40 लाख, सालोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये 4 करोड़ 40 लाख, झालो की मदार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये 5 करोड़ 50 लाख तथा सलोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये 2 करोड़ 25 लाख की लागत से बनने वाले भवनों के लिये राज्य स्तर से निविदा प्रक्रीया शुरू कर दी गई है।
नवीन भवनों के निर्माण से जहां आमजन को सुव्यवस्थित चिकित्सा संस्थान उपलब्ध होंगे, जिसमें नवीन दिशा निर्देशों एवं प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न विभागों के परिसरों का निर्माण होगा ।
नाथद्वारा के साथ ही भीम पंचायत समिति में 4 करोड़ 40 लाख की लागत से छापली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण तथा कुम्भलगढ क्षेत्र में 4 करोड़ 40 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस तरह राजसमंद जिले को कुल 25 करोड़ 35 लाख की लागत से चिकित्सा भवनों का निर्माण होगा।