बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ अब और नहीं – बाल विवाह रुकवाया

कोरोना काल में गोल विटी की आड़ में हो रहे है बाल विवाह

राजसमंद। महिला एवं बाल विकास विभाग व जतन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह की सूचना मिलने पर परियोजना समन्वयक मरुधरसिंह द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल को सूचित किया गया। सूचना मिली कि राजसमन्द ब्लॉक के पीपली अहिरान व रेलमगरा ब्लॉक के पिपली डोडियान में परिजनों द्वारा बाल विवाह किया जा रहा है। जिसके बाद सम्बंधित थाना कुंवारिया व रेलमगरा थाना के सहयोग से पिपली अहिरान व पिपली डोडियान में सूचना स्थल पर मौके पर पहुंच कर नाबालिग बालक व बालिका के परिजनों से जानकारी जुटाई गई। जिसमें अभिभावको ने बताया कि हमारे यहां तो बच्चे के गोल विटी का कार्यक्रम हो रहा है। जबकि बाल विवाह का आयोजन किया जा रहा था जिस पर पुलिस द्वारा पाबन्द किया गया। पुलिस ने बालक बालिका के माता-पिता से आग्रह किया कि बाल विवाह नहीं करे वरना आपको बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कानूनी कार्यवाही में कार्यवाही होगी। जिस पर दोनों पक्षों ने सहमती जताई कि हम बाल विवाह नहीं करेंगे।