प्रताप के नाम से वोट लेते हैं और उन्हीं को अपमानित करने का काम करते हैं : खेल मंत्री चांदना

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा के पैतृक गांव में की चुनावी सभा

राजसमंद। मतदान से पहले प्रचार समाप्ति के एक दिन पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में उनके पैतृक गांव केलवा में खेल एवं युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना ने जनसभा को सम्बोधित किया।

चांदना ने कहा कि भगवान के नाम पर राजनीति कर वोटों की गणित बिठाकर उन्हें बेचने का काम बीजेपी कर रही है। इनका बस चले तो पूरा देश बेच कर लोगों को बेरोजगार बना दे। चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता के लिए कई योजनाएं शुरू की है। जिससे हर वर्ग तक लाभ पहुंचेगा। जिसमें चाहे वह बीमा हो या फिर कोई भी जनकल्याणकारी योजना गहलोत ने हर एक का ध्यान अपनी ओर से रखा है। तनसुख बोहरा ने जनता की सेवा के लिए अभी तक काम किया है। अगर ये विधायक बनते है तो विधानसभा क्षेत्र में विकास रहेंगे। प्रभारी आशीष हंगरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप की धरती पर पूर्व गृहमंत्री द्वारा किया गया अपमान हम नहीं सहेंगे। इस अपमान का बदला 17 अप्रेल को कांग्रेस पार्टी को वोट देकर देना है। युवानेता दिग्विजय सिंह राठौड़ ने कहा कि आज समय आ गया है कि आपका वोट कैसे तनसुख बोहरा को जिताएगा। इस चुनाव से पता चलेगा की कितनी एकजुटता यहां के लोगों में है।चांदना का पदाधिकारीयो ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

प्रताप के नाम से वोट लेते हैं और उन्हीं को अपमानित करने का काम करते हैं

चांदना ने कहा कि पिछले 2 दिन पहले राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का मामला सुनने में आया जिसमें वह महाराणा प्रताप को ऐसे शब्दों से परिभाषित कर रहे हैं जिससे हर एक  को आहत हुई है। में आपको पूछता हूँ महाराणा प्रताप के नाम पर वोट लेते हो और फूल की जगह जूते की माला पहनाओगे तो वो स्वागत थोड़ी होगा। इनका काम केवल लोगों को भड़काना है। चांदना ने बताया कि आखिर के 2 दिन बचे हैं इन लोगों की अफवाहों में ना आकर अपने स्थानीय प्रत्याशी को ज्यादा ज्यादा वोटों से जिताये।