विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिए तीन करोड रुपए

नाथद्वारा। विधानसभा अध्यक्ष तथा नाथद्वारा विधायक डाॅ. सी.पी. जोशी ने अपने विधायक मद से 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण के लिए 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लिए उन्होंने जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी की मंशा है कि राजसमन्द जिले का कोई भी पात्र व्यक्ति कोविड टीकाकरण से वंचित न रहे और सभी जिलेवासी व्यापक पैर पसार चुकी कोरोना महामारी से बचे रहे। डाॅ. जोशी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे जिले में व्यापक समन्व्य के माध्यम से जल्द से जल्द टीकाकरण की कार्यवाही को संपादित कराएं।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष लगे लाॅकडाउन में भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा नवाचार करते हुए मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क परिवहन तथा ईलाज करवाया था तथा बड़ी मात्रा में राहत सामग्री भी वितरित की गई थी। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. जोशी ने कहा कि वे नियमित रूप से जिला प्रशासन से सम्पर्क कर जिले में कोविड महामारी के फैलाव की जानकारी ले रहे हैं।