विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के प्रयासों पर 100 करोड़ रुपये की पेयजल एवं 14.85 करोड़ की सड़क निर्माण के प्रस्ताव

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.जोशी ने रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से किया आभासी संवाद

    राजसमन्द । विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ.सी.पी. जोशी मंगलवार को नाथद्वारा के रेलमगरा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से रूबरू हुए।

    डॉ. जोशी ने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन एवं डीएमएफटी अंतर्गत प्रस्तावित प्रस्तावों पेयजल योजनाओं और सड़क योजनाओं पर जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर जन भावनाओं को जाना।

    उन्होंने जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योजना का प्रारूप बनाया जाना चाहिये। जिससे आने वाले समय मे पानी की दिक्कत नही हो साथ ही उन्होंने कहा की मेरा काम अच्छे संसाधन जुटाना है, योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन पंचायतों को करना है। इसलिए विभाग गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें तथा निरन्तर कार्यो का प्रभावी निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता का निर्धारण करें।

    डॉ. जोशी ने कहा कोरोना महामारी के लक्षण भी अब बदल गए है। इसलिये अब और ज्यादा जागरूक और सतर्क होने की आवश्यकता है। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तुरन्त चिकित्सालय में उपचार करावें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि जब तक वैक्सीन नही बन जाती तब तक जनता के जीवन की रक्षा करने की जिम्मेदारी हमारी है।

    उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत एवं डीएमएफटी के अंतर्गत प्रस्तावित जल योजनाओं के बारें में पंचायत एवं ग्रामवार विस्तृत चर्चा की। जिसकी स्वीकृति अब निकाली जायेगी  तथा प्रस्तावित राशि के बारें सम्बंधित ग्रामवासियों को जानकारी दी।

    इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक जैन ने भी विभाग द्वारा डीएमएफटी मद से प्रस्तावित  सड़कों के बारे में जानकारी दी।

    इस अवसर पर  पीएचईडी विभाग ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत 200 करोड़ में से 133 करोड़ रुपये के प्रस्ताव नाथद्वारा क्षेत्र में स्वीकृत हुए है। वही इन में से 84 करोड़ के प्रस्ताव रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में हुए है।

    जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि नाथद्वारा के रेलमगरा व खमनोर पंचायत समिति के अन्तर्गत  बागेरी नाका पेयजल योजना से 42 गाँव वंचित रहे गए थे। उन्हें प्राथमिकता से पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 28 गाँवो को जल जीवन मिशन अन्तर्गत प्रस्ताव विभाग को भिजवाए  गए है। रेलमगरा के लिये 11.85 करोड़ की पेयजल योजना प्रस्तावित की गई है। जिसमें 3 पानी की टंकिया और नवीन पाइप लाइन का कार्य किया जाएगा। उपरोक्त प्रस्ताव स्वीकृति के लिये प्रक्रियाधीन है। जिन्हें चिकलवास के सतही पानी उपलब्ध कराया जाएगा। शेष रहे 12 गाँवों के लिये डीएमएफटी अन्तर्गत पेयजल योजनाएं प्रस्तावित है। जिसमें पुरानी पाइप लाइनों के सुदृढ़ीकरण किया जाएगा तथा आवश्यकतानुरूप नवीन टंकियों का  निर्माण किया जाएगा।

    इस असवसर पर जिला कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह भी बताया कि गत वर्ष नाथद्वारा में आयोजित खेल महाकुंभ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन ग्राम पंचायतों में स्टेडियम के निर्माण के लिये 20 लाख रुपये स्वीकृति की अनुशंषा भी की गई है, साथ ही युवाओं को शहरी स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में रेलमगरा क्षेत्र में ओपन जिम और वाचनालय के प्रस्ताव भी स्वीकृत किये जाएंगे।

    जनसंवाद के दौरान डॉ. जोशी ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर मालीखेड़ा से सुरजबारी माताजी तक सड़क निर्माण, बनेड़िया में बायपास के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

    उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर नंदसमंद बांध से सिंचाई के लिये नहर को जोरावर सिंह जी के खेड़ा से ढ़ीली, खटुकड़ा चराना से सीधे धनेरिया तक जोड़ने की मांग पर सर्वे कराने के निर्देश दिये।

    वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश राय सापेला, रेलमगरा विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई, विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार बनेड़िया सरपंच योगेंद्र सिंह, चंद्रवीर सिंह, खटुकड़ा के माधुलाल जाट सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।