जिले भर में आयोजित हुआ शक्ति दिवस – बड़ी संख्या में बच्चे, किशोर – किशोरी एवं गर्भवती महिलायें पहुंची आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर

राजसमंद। अनीमिया मुक्त राजस्थान को लेकर प्रदेश भर पर प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को आयोजित होने वाले शक्ति दिवस पर बड़ी संख्या में गांवों एवं कस्बों में बच्चे, किशोर – किशोरीयां, गर्भवती एवं धात्री महिलायें आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंची। जहां अनीमिया की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार परामर्श एवं दवाईयां दी गई। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ शक्ति दिवस के आयोजन में योगदान दिया जिससे बड़ी संख्या में लाभार्थी आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो तक पहुंचे एवं अनीमिया की जांच करवा कर आवश्यक परामर्श एवं उपचार प्राप्त किया।
आंगनबाड़ी केन्द्रो पर जहां अनीमिया को दूर करने के लिये स्थानीय स्तर पर उपलब्ध आयरन, विटामिन सी एवं पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थो का प्रदर्शन किया गया , वही अनीमिया से होने वाली गंभीरता को समझाया गया व लक्षणो के आधार पर उपचार किया गया।
जिले के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानो में भी शक्ति दिवस को उत्साह के आयोजित किया गया जिसमें गांव स्तर से रेफर अनीमिक किशोर – किशोरीयो, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं का उपचार किया गया।
जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने राजसमंद ब्लॉक, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कुम्भलगढ़ ब्लॉक, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी परिवार कल्याण डॉ ताराचंद गुप्ता ने खमनोर ब्लॉक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच ने रेलमगरा ब्लॉक, चिकित्सा अधिकारी टी.बी क्लिनिक डॉ रामनिवास जाट ने देवगढ़ ब्लॉक एवं जिला आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा ने भीम ब्लॉक में आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं स्वास्थ्य केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर शक्ति दिवस के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया।