स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित, जनप्रतिनिधियों ने सेवा मंदिर के कार्यकर्ताओं के साथ किया श्रम दान

खमनोर । समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सेवा मंदिर उदयपुर की पहल पर खमनोर पंचायत समिति सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान से आमजन को जोड़ने हेतु समुदाय आधारित कचरा प्रबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खमनोर ग्राम पंचायत को सभी प्रकार की गंदगी से मुक्त कर स्वच्छ व सुंदर बनाते हुए स्थानीय पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा।

सर्वप्रथम संस्था के मोहन सिंह मेहता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। स्वच्छता को लेकर गुरु चरण सिंह ने सेवा मंदिर द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के महासचिव नरेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि जमनालाल वीरवाल आदि रहे।

कार्यक्रम में गांव में चल रही वर्तमान गतिविधियों व सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई व आपसी चर्चा कर आने वाले समय में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप देते हुए स्थायी प्रबंधन व्यवस्था पर मंथन किया गया । स्वच्छ भारत अभियान हेतु आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में बड़गांव ब्लॉक सचिव भीमराज सुथार , ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पुष्पा झाला, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बालमुकुंद माली सहित व्यापारियों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम से पहले पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल वीरवाल सहित सेवा मंदिर के पदाधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व ग्राम पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा बस स्टैंड से पंचायत समिति परिसर तक श्रम दान करते हुए सफाई की गई व व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
ज्ञात रहे कि पूर्व में भी कई मर्तबा खमनोर तहसील क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं द्वारा आम आदमी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के अनेकों प्रयास किये जा चुके है। आमजन व व्यापारियों द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जाने अनजाने बरती जा रही लापरवाही के चलते विश्व स्तरीय विख्यात ऐतिहासिक हल्दीघाटी का मुख्यालय ग्राम पंचायत खमनोर स्वच्छता के मामले में आदर्श स्थापित करने में असफल रही है।