राजसमंद कहेगा तम्बाकू को ना, सार्वजनिक स्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये चलेगा विशेष अभियान

जिले के स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र और चिकित्सा संस्थान होंगे तम्बाकू मुक्त

राजसमंद। जिले को तम्बाकू बनाने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पुलिस, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से राजसमंद कहेगा तम्बाकू को ना विशेष अभियान संचालित करेंगा जिसमें जागरूकता गतिविधियों के साथ ही सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की प्रभावी पालना के लिये प्रतिदिन लगातार कार्यवाही की जायेगी । यह जानकारी सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की राज्य सरकार तम्बाकू के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावो को लेकर गंभीर है। इसको लेकर जिला स्तर पर जिला कलेक्टर के निर्देशन में 100 दिवसीय कार्ययोजना तैयार की गई है तथा सभी सम्बन्धित विभागो को तम्बाकू नियंत्रण के लिये जिम्मेदारीयां सौपी गई है। उन्होंने बताया की जिले में तम्बाकू नियंत्रण एवं जागरूकता के लिये जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं खंड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में कोर्डिनेशन कमेटीयों का गठन किया गया हैं। जो समय – समय पर गतिविधियों की समीक्षा करेंगे तथा अपने क्षैत्र में कार्ययोजना तय करने तथा कोटपा एक्ट की पालना सुनिश्चित करेंगे।
स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अस्पताल सहित अन्य राजकीय कार्यालय होंगे तम्बाकू मुक्त
100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं सभी सार्वजनिक परिसर जिसमें सभी उपस्वास्थ्य कैन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को भी तम्बाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। विद्यालयो के लिये निर्धारित 9 इंडिकेटर्स की पालना, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर पर साईनेज का प्रदर्शन एवं 100 गज के दायरे में तम्बाकू निषेध के नियम की पालना करवाई जायेगी। वहीं जिले के सभी सरकारी कार्यालयो को तम्बाकू बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
गांव स्तर तक होगी जन – जागरूकता गतिविधियां
तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देने के लिये सभी ब्लॉक स्तर पर रेलियों का आयोजन किया जायेगा वहीं गांव स्तर तक के स्कूलो में तम्बाकू सेवन पर वाद – विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जायेगा। प्रति ब्लॉक दो प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर वाद – विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा प्रत्येक जिले से एक प्रतिभागी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया जायेगा। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितिय तथा तृतीय रहे प्रतिभागी को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। गांव स्तर पर गठीत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समितियों के सदस्यो एवं शहर में महिला आरोग्य समितिायो के सदस्यो को इस विषय पर जागरूक किया जायेगा। इन समितियों के माध्यम से रेलियों एवं गांवो में नारा लेखन के कार्य किये जायेंगे।
अभियान के तहत विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के दिन पंचायती राज विभाग से समन्वय कर समुचे जिले में विशेष ग्राम सभाओं का आयेाजन किया जायेगा। जिसमें गांव में सिगरेट एंव अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की पालना एवं आमजन में तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभावो को लेकर जागरूकता आये विषय पर चर्चा की जायेगी।
सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही
उन्होंने बताया की अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करते हुए पाये जाने एवं तम्बाकू विक्रेताओं द्वारा अधिनियम के उल्लंघन को लेकर लगातार प्रतिदिन कार्यवाही की जायेगी जिससें सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की जिले में पालना सुनिश्चित की जा सके।

प्रेस वार्ता के अंत में सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सभी मिडिया एवं प्रेस प्रतिनिधियों एवं अन्य उपस्थित विभागीय कार्मिको को तम्बाकू मुक्त हेतु शपथ दिलाई।