नाथद्वारा । स्थानीय सेन्ट मीरा शिक्षण प्रशिक्षण की बीएड एवं चार वर्षीय कोर्स बीएससी- बीएड की 100 छात्राध्यापिकाओं ने किया कुल्लू मनाली, शिमला का शैक्षणिक भ्रमण। संस्था निदेशिका डा0 बृजलता चौधरी ने बताया कि चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्राध्यापिकाओं ने ज्वाला देवी, नगरकोट, एवं चिन्तापूर्णी माता जी के दर्शनों का लाभ लिया एवं शिमला एवं मनाली की भौगोलिक स्थिति एवं मौसम, एवं वहां उगाई जाने वाली फसलों में प्रमुख फसल सेब की फसल का रखरखाव एवं उन्नत किस्म के बारे में जानकारी हासिल की । इस अवसर पर महाविद्यालय शारीरिक शिक्षिका यशवी सनाढ्य, व्याख्याता अशोक पालीवाल, राजश्री,दिव्या सनाढ्य मौजूद थी।
क्या मस्ती क्या धूम युवा सप्ताह के तहत् हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
नाथद्वारा । स्थानींय सेन्ट मीरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्या मस्ती क्या धूम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, प्राचार्य बृजलता चैधरी ने बताया कि प्रथम दिवस चैयर रैस कबडडी, बौरा रैस स्पून रैस, मेहन्दी, प्रतियोगिताएं हुई जिसमें जूनियर वर्ग चेयर रैस में प्रथम गोपाल, कुशान वैष्णव, एवं कबड्डी में महिपाल सिंह प्रथम एवं द्वितीय पर कमलेन्द्र रहे। एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर परिशिखा एवं द्वितीय कोमल नागदा तृतीय स्थान पर खुशबू पालीवाल रही। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सर्वेश चौधरी, ज्योति, तारा, किरण, पूनम, उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षिका किरण ने किया ।