नशा मुक्ति पोस्टर का विमोचन एवं गोष्ठी का आयोजन

नाथद्वारा। “अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस”के अवसर पर आत्मविजय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र सिंयाल मगरी उपली ओडन नाथद्वारा के तत्वावधान में “नशा मुक्ति पोस्टर” का विमोचन एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाज सेवी देवकीनन्दन गुर्जर ,अध्यक्ष वृताधिकारी पूरण सिंह राज पुरोहित,ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा,डॉ. नवीन जांगिड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवकीनन्दन गुर्जर ने कहा कि नशे से परिवार बर्बाद हो जाते है, समाज पूर्णतया नशा मुक्त हो इसके लिए सभी के समन्वित प्रयास की आवश्यकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष पूरण सिंह राज पुरोहित ने कहा कि शहर में आत्मविजय सेवा संस्थान की ओर से नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र खोला गया है इससे क्षेत्र मे नशे मे कमी आयेगी, संस्था के साथ हमारा भी प्रयास रहेगा कि नाथद्वारा नगर नशा मुक्त हो और युवा पीढ़ी नये नये रोजगारों से जुड़े।

नशा मुक्ति केन्द्र के निदेशक विजय उपाध्याय ने कहा कि कभी मै स्वयं नशे की गिरफ्त में था और मेरी जिन्दगी भी लगभग बर्बादी के कगार पर थी ऐसे में परिजनों द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से मेरे जीवन में बदलाव लाया गया और मै पूर्णरूप से नशा मुक्त हुआ एवं समाज को पूर्णतया नशा मुक्त करने के संकल्प के साथ नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना की है।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा ने कहा कि जिस नशा मुक्त नाथद्वारा के संकल्प को लेकर आत्मविजय सेवा संस्थान कार्य कर रहा है उसमें युवाओं को बढ़ चढ़ कर भागीदार बनना चाहिए व नाथद्वारा को पूर्ण रूप से नशामुक्त शहर बनाना चाहिए।
इस अवसर पर डॉ नवीन जांगिड़ , प्रहलाद राय व्यास,चेतन पारीक,जगदीश उपाध्याय ने विशिष्ट अतिथि के रूप अपने नशा विरोधी विचारों को अभिव्यक्त किया। अतिथियों द्वारा नशा विरोधी पोस्टर का विमोचन एवं जन जागृति हेतु नशा मुक्ति अभियान वाहन को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में अतिथियो का संस्था सचिव आनन्द श्रोत्रिय, उपाध्यक्ष भारत भूषण, कोषाध्यक्ष कपिल गौरव शर्मा, सदस्य तरूण जोशी तथा मुकेश पुरोहित द्वारा परम्परानुसार पगड़ी उपरना तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मनीष गुर्जर, चन्द्रेश सनाठ्य,कमलेश भण्डारी,राजेश उपाध्याय, हरिवल्लभ गुर्जर, अविनाश, नवीन, मनीष खंडेलवाल, श्याम गुर्जर,वैद्य ललित उपाध्याय, विनय पालीवाल, हर्षित श्रोत्रिय, मृदुल एवं नितेश मूदडा को प्रतीक चिन्ह देकर तथा उपरना ओढा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चैतन्य उपाध्याय द्वारा किया गया।