रसराज महोत्सव राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला 2019 का शुभारंभ 17 दिसम्बर से

17 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक होगा आयोजन

विधानसभा  अध्यक्ष व नाथद्वारा विधायक  डॉ सी पी जोशी की प्रेरणा व जिला प्रशासन, ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण रुड़ा, जयपुर, विश्वास संस्थान उदयपुर, जिला मार्बल कटर एसोसिएशन राजसमन्द तथा हिन्दुस्थान जिंक लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में 17 दिसम्बर मंगलवार  से 22 दिसम्बर रविवार  तक रसराज महोत्सव राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला नाथद्वारा के ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित होगा। आयोजित मेले का उद्घाटन सांय 6 बजे किया जायेगा।

मेले में जनभागीदारी बढ़ाने, प्रचार प्रसार हेतु आयोजित प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ,जिला उद्योग केंद्र अधिकारी सहीराम,रूडा अधिकारी ओम प्रकाश, विश्वास संस्थान पदाधिकारी शेखर,पार्षद रमेश राठौड़ एवं अन्य राज्यों से आये व्यापारियों की उपस्थिति में  पूर्व आयोजित 2013 के मेले में स्टाल लगाने वाले व्यापारी से अनुभव सुने। स्थानीय हस्तकला संरक्षण व इसे बढ़ावा देने पर चर्चा की।

मेले के आयोजन का उदेश्य  ग्रामीण शिल्पकारों, दस्तकारों के उत्पादों के विपणन को बढावा देना है।   मेले में  राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला रसराज महोत्सव श्रीनाथ क्राफ्ट बाजार इस में  विभिन्न  केन्द्र शासित प्रदेशों   व  राज्यों से शिल्पकार भाग लेगें। जो अपने साथ अनूठी कलात्मक  शैली के उत्पाद व कलाकृतियां क्राफ्ट मेले में प्रदशिर्त करेंगे। मेले का समय प्रतिदिन प्रतिदिन 12 बजे से 9 बजे तक रहेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संदीप श्रीमाली, अशोक त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।