गोरमघाट क्षेत्र में बनेगा गोलाई नाका – पर्यटन परिपथ से जोड़ा जाएगा गोरमघाट व मण्डावर केरूण्डा




राजसमंद। राजसमंद व पाली जिले की सीमा पर मारवाड़ की ओर व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को रोककर काछबली- मण्डावर ग्राम पंचायतों को स्थाई पेयजल समस्या समाधान व सिंचाई परियोजना हेतु गोरमघाट व गोरम थड़ा के बीच प्रस्तावित गोलाई नाका बनाकर लाभ दिया जायेगा। इस हेतु विधायक हरिसिंह रावत के प्रतिनिधि भीम भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष फतह सिंह, जिला परिषद सदस्य हीरा कंवर चौहान व मण्डावर सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में क्षेत्र का मौका मुआवना किया और जलग्रहण, पानी की आवक, स्टोरेज, पेयजल टंकी, सिचाई हेतु नहर आदि के बारे में विस्तृत खाका तैयार किया। साथ ही काछबली मण्डावर के गोरमघाट, नाहजी महाराज, केरूण्डा की नाल, जोग मंडी, वायड, काजलवास का पर्यटन परिपथ बनाकर विश्व पटल पर उभारने की योजना पर भी चर्चा की गई, रोप वे की योजना बनाई गई।

इस अवसर पर नेमीचन्द ताल, सूबेदार दिलीप सिंह कालिकाकर, मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह काछबली, संयोजक रणजीत सिंह सोलिखेड़ा, मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, चन्द्रकान्त , ईश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, कान सिंह, भूर सिंह, राजू सिंह पायरी, फुंदी देवी , पानी देवी, टमु देवी आदि मौजूद थे।