राजसमंद पुलिस ने किया जुड़वा भाइयों की हत्या का खुलासा- मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई को किया गिरफ्तार

राजसमंद । राजसमंद जिला पुलिस ने खमनोर थाना क्षेत्र के सायों का खेड़ा गांव में 7 साल के जुड़वा भाइयों की हत्या का खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई को गिरफ्तार किया है।अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुटी है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि खमनोर थाने पर 2 तारीख को बच्चों की माता चंदनी बाई ने अपने जुड़वा बच्चे तंवर सिंह और भूपेंद्र सिंह के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 3 सितंबर को उदयपुर से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई। इसी दौरान तलाशी में गांव के पहाड़ी क्षेत्र में खेत के पास बने एक कुएं में दोनों बच्चों की तैरती हुई लाश मिली। इस पर पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की, तो सामने आया कि मृतक बच्चों की काकी अणछी बाई की अपनी जेठानी चंदनी और सास के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। पारिवारिक कलह के कारण आए दिन उनमें झगड़ा होता था । ऐसे में 2 सितंबर को दोपहर के समय जब बच्चे घर से मां को बिना बताए बाहर निकल गए फिर तो मां ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान काकी अणछी बाई को दोनों बच्चे कुएं के पास खेलते मिले। तो मौका देखकर उसने दोनों ही बच्चों को कुएं में धक्का दे दिया ।जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपित अणछी बाई ने रोजाना होने वाले गृहक्लेश और बच्चों की मौत के बाद संपूर्ण संपत्ति खुद की होने की लालसा के कारण हत्या करना कबूल किया। अब पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।