ऑक्सीजन सिलेंडर सहित निजी चिकित्सा संस्थान,स्टाफ व प्रशिक्षु नर्सिंग कर्मियों का प्रशासन ने किया अधिग्रहण

राजसमंद। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने तीन अलग-अलग आदेश जारी कर जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव, नियंत्रण व उपचार के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 तथा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 में प्रदद शक्तियों के तहत मेसर्स महावीर ऑक्सीजन सप्लायर कांकरोली के समस्त ऑक्सीजन सिलेंडरों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है।

जारी अन्य आदेश के तहत जिला मजिस्ट्रेट पोसवाल ने जिले के निजी नर्सिंग संस्थानों के स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित की है। जिसमें श्रीनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग धोइंदा, श्रीनाथ कॉलेज बीएससी नर्सिंग कांकरोली, श्रीजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग नाथद्वारा, अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कालीवास, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी उपली ओडन शामिल है। अन्य तीसरे आदेश के तहत जिले में संचालित निजी चिकित्सा संस्थानों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया है। जिसमें हिमाचल सूरी चिकित्सालय चारभुजा, शर्मा हॉस्पिटल कांकरोली, राधिका नर्सिंग होम कांकरोली, स्तुति हॉस्पिटल देवगढ़ तथा भगवान महावीर हॉस्पिटल देवगढ़ शामिल हैं।