राज्य सरकार कोमा में, जनता बेहाल : दीप्ति किरण माहेश्वरी

भाजपा प्रत्याशी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जनता बेहाल है और सरकार कोमा में है। इसके बावजूद कांग्रेस के लोग जनता से ढाई साल मांग रहे हैं।

वे बुधवार को जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के बाद पिछले करीब ढाई साल में भी इनकी नींद नहीं उड़ीजिसके चलते जनता की कोई सुनने वाला ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुंभकर्ण भी 6 माह में एक बार जाग जाता हैलेकिन यह सरकार तो उससे भी ज्यादा गहरी नींद में है और चुनाव के समय आकर लोगों से ढाई साल मांग रहे हैं। दीप्ति ने संविधान निर्माता की जयंती पर यहां सौ फीट रोड पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की शिक्षा यही थी कि समाज में शिक्षा और समरसता से ही देश प्रगति कर सकता है। उन्होंने कहा ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर का कांग्रेस हमेशा से अपमान करती आई है।

जनसंपर्क के दौरान उन्होंने शहर से सटे एमड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित अन्य कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। इस दौरान सांसद दीया कुमारीरानीवाड़ा के विधायक नारायणसिंह देवलयुवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्माप्रदेश सहप्रभारी उपचुनाव युवा मोर्चा मानवसिंह कुर्कीप्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्माप्रदेश मंत्री जिनेन्द्रसिंह राठौड़युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजपाल चौधरीजिलाध्यक्ष जगदीश पालीवालजिला सह संयोजक हितेश पालीवालपूर्व महिला आयोग सदस्य डॉ. निलम मुद्रापूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा देवेन्द्रसिंह राठौड़विधानसभा उपचुनाव प्रभारी प्रफुल ओझाराजसमंद प्रधान अरविंद सिंहप्रताप मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशीदिनेश बडालाकरणसिंह रावरमेश खटीकप्रकाश तेलीहितेश जोशीपर्वतसिंह आशियापूर्व पार्षद हिम्मत मेहताभगवान सिंहकैलाश निष्कलंकदीपक सोनीभारत नंदवानासंजय प्रजापतपूर्व पार्षद व मंडल उपाध्यक्ष दया मालीपूर्व पार्षद गोपाल सेनमुरली भोईदुर्गेश यादवप्रदीप खत्रीपूर्व चेयरमैन दिनेश पालीवालपार्षद सुरेश माली  गौरीशंकर प्रजापतजवाहर जाटजिला उपप्रमुख सोहनी देवी गुुंजलकालुसिंह राठौड़रतन खटीकएमड़ी के पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

इन क्षेत्रों में हुआ दीप्ति का स्वागत

ग्राम पंचायत साकरोदाग्राम पंचायत पड़ासली के केरिंगजी का खेड़ापड़ासलीमाण्डावाड़ादौलतपुरियापुठियाग्राम पंचायत बिनोलएमड़ीगाडरियावास गांवों में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही शहर के राजनगर अंतर्गत सनवाड़ व मालीवाड़ानंदवाना मोहल्लायादव मोहल्लाकलालवाटीरेगर मोहल्लाकिशोरनगर मंडा एवं जेके टायर फैक्ट्री क्षेत्र में जनसंपर्क किया। सभी स्थानों पर माहेश्वरी के पहुंचने पर स्व. किरण माहेश्वरी एवं भाजपा के समर्थन में जोरदार नारेबाजी के बीच ढोल-नगाड़ा वादन के साथ उनका स्वागत किया गया।