भरतपुर के खुशपाल बने राजस्थान केसरी , विधानसभा अध्यक्ष ने किया विजेताओं का सम्मान

नाथद्वारा। वैष्णव सम्प्रदाय की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी वर्षभर आयोजित होने वाले उत्सव, मनोरथ एवं विविध आयोजनों के साथ साथ कुश्ती जगत में भी विख्यात रही है। नगर के कई पहलवानों ने देशभर में इस धारा का नाम रोशन किया है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नाथद्वारा नगर में  स्वर्गीय दादु पहलवान की स्मृति में राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का तीन दिवसीय आयोजन किया गया। निर्णायक फाइनल कुश्ती मुकाबले में भरतपुर के खुश पाल सिंह व भीलवाड़ा के अभिषेक गुर्जर के बीच कड़ा मुकाबला रहा जिसमें भरतपुर के खुशपाल सिंह ने बाजी मारी कर राजस्थान केसरी का खिताब अपने नाम किया। विजेताओं को विधानसभा अध्यक्ष सहित उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

श्री कृष्ण व्यायाम शाला के उस्ताद मनीष गुर्जर ने बताया कि दादु पहलवान जी की स्मृति में राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल 2022 के तहत महिला व पुरषो के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे कुल 21 जिलों के 320 पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में कुल 90 महिला पहलवान उपस्थित थी। अधिकांश पहलवान भरतपुर व भीलवाडा जिले के थे, कुल 7 उपाधियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  राजस्थान केसरी 70 किलो से ऊपर वजन, राजस्थान कुमार 60 किलो से 70 किलो ,राजस्थान बसन्त 45 से 55 किलो वजन के साथ राजस्थान महिला केसरी 55 किलो से ऊपर, व राजस्थान कुमारी 45 से 55 भार तक के बीच रोमांचक मुकाबले हुवे। इसके साथ ही राजसमन्द केसरी के लिए 50 किलो भार निर्धारित किया गया।

फाइनल मुकाबले के दौरान विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डॉ सी पी जोशी, हुनमान अखाड़ा कोच दिल्ली के द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित महा सिंह राव, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कृपा शंकर पटेल, प्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष उमेद सिंह, पूर्व कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष, समाज सेवी, देवकीनंदन गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर,गोवर्धन कुण्ड अखाड़े के उस्ताद हजारी लाल गुर्जर, सहित श्री कृष्ण व्यायाम शाला के उस्ताद मनीष गुर्जर सहित उनकी टीम के पहलवान मौजूद थे।