तीन दिवसीय रेलमगरा खेलकुम्भ का आगाज 29 जनवरी को – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में होगा शुभारंभ

   

राजसमन्द । विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी. जोशी की प्रेरणा से रेलमगरा की खेल प्रतिभाओं को खेल प्रदर्शन का  अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति रेलमगरा द्वारा आयोजित एवं वेदांता हिंदुस्तान जिंक दरीबा द्वारा प्रायोजित रेलमगरा खेल कुम्भ 2021 का आगाज 29 जनवरी, शुक्रवार को रेलमगरा स्टेडियम में होगा।

    उपखण्ड अधिकारी मनसुख डामोर एवं पंचायत समिति रेलमगरा के प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी. जोशी की प्रेरणा से रेलमगरा की खेल प्रतिभाओं को खेल प्रदर्शन का  अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति रेलमगरा द्वारा आयोजित एवं वेदांता हिंदुस्तान जिंक दरीबा द्वारा प्रायोजित रेलमगरा खेल कुम्भ 2021 का आगाज 29 जनवरी, शुक्रवार को रेलमगरा स्टेडियम में होगा।रेलमगरा खेलकुम्भ में रेलमगरा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों की टीमें भाग लेंगी। खेलकुम्भ में वालीबाल, कब्बडी, रस्साकस्सी के मैच होंगे तथा फुटबाल का मैत्री मैच खेला जाएगा। खेलकुम्भ में इस बार महिलाओं और बालिकाओं की टीमें भी भाग लेंगी।

    आयोजन समिति के शेखर कुमार ने बताया कि खेल कुम्भ का उद्घाटन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में होगा। मुख्य अतिथि  राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी होंगे। वही विशिष्ट अतिथि खेलमंत्री अशोक चांदना, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, मिराज समूह के सीएमडी  मदनलाल पालीवाल, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, वेदांता व हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा, समाज सेवी देवकीनंदन गुर्जर होंगे।

    खेलकुम्भ के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो आवश्यक व्यवस्थाओं एवं आयोजन के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।

    खेलकुम्भ में कब्बडी में पुरुषों की 27  टीमें एवं महिलाओं की 12 टीमें, वालीबाल में पुरूषों की 28 की टीमें एवं महिलाओं की 9 टीमें तथा रस्साकस्सी में पुरुषों की 27 टीमें एवं महिलाओं की 17  टीमें भाग लेंगी। खेल कुम्भ में कुल 1578 प्रतिभागी भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।

    प्रथम आने वाली टीम को इक्यावन हजार एवं द्वितीय आने वाली टीम को इक्कीस हजार रुपये का पारितोषिक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा तथा उत्कृष्ठ खिलाड़ी को इक्यावन सोै रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा।

समापन समारोह

    खेलकुम्भ का समापन 31 जनवरी, रविवार को होगा। आयोजन के प्रेरणा स्त्रोत मार्ग दर्शक  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में होगा। जिसमें राजस्थान सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, मुख्य अतिथि एवं राजसमन्द जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, मोटर गेैराज एवं आयोजना मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, वेदांता हिंदुस्तान जिंक के परिचालन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद दशोरा, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर विशिष्ट अतिथि  होंगे।