जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समींक्षा व परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

राजसमंद। अग्रणी जिला बैंक कार्यालय, राजसमन्द की ओर से,मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति एवं जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजसमन्द रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के चतुर्थ त्रैमास के समाप्ति पर जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 61.65 प्रतिशत रहा एवं वार्षिक साख योजना की सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष में उपलब्धि 88.23 प्रतिषत रही ।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर ने बैंकों से आव्हान् किया गया कि हर बैंकर समाज के कमजोर व गरीब तबके का हर संभव सहयोग करें , मानवीय दृश्टिकोण अपनाते हुए उनका बैंक संबंधी कार्य निश्पादित करें । राजीविका के स्वयं सहायता समूहों एवं महिला अधिकारिता विभाग एवं अन्य योजनाओं से जुड़े गरीब व अशिक्षित वर्ग को अधिकाधिक ऋण देकर अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़्रें।
जिले के विकास की गति में तेजी लाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी श्री राकेश शर्मा द्वारा बैंकों को कहा गया कि जिन बैंकों का साख जमा अनुपात एवं एसीपी उपलब्धि मापदण्डों से कम है वे इस अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करें साथ ही उन्होंने प्रभावी वित्तीय समावेशन हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना में लोगों को अधिकाधिक जागरूक व लाभान्वित करने हेतु बैंकर्स का आव्हान किया ।
उन्होंने सभी बैंक शाखाओं में विभिन्न सरकारी योजनाओं के आवेदन लम्बित ना रखें बल्कि उचित समयावधि में उनका निस्तारण करें । बैंक अधिकारियों एवं सरकारी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर सरकारी योजनाओं में जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें । सभी बैंकों को आरसेटी प्रषिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित निशुल्क प्रषिक्षण कार्यक्रमों से ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिये कहा । साथ ही सभी बेंकों को अपने बीसी नेटवर्क को मजबूत बनाने हेतु कहा क्योंकि इस प्रकार बैंकें जहां उनकी शाखाऐं नहीं है वहां भी सुचारू बैंकिंग सेवाऐं उपलब्ध करा पा रहे हैं । वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता से गांवों में अधिकाधिक कैम्प करने व लोगों को डिजिटल माध्यमों से जोड़ने का आव्हान किया।
अग्रणी जिला प्रबंधक सुरेश उपाध्याय ने विभागानुसार लम्बित आवेदनों पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि पशु पालन व मत्स्यपालक किसानों को कार्यषील पूंजी केसीसी से अधिकाधिक जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक त्यागी , डीपीएम राजीविका डा. सुमन अजमेरा , सहायक निदेषक महिला अधिकारिता रश्मि कशिश ,नगर परिशद् आयुक्त् जनार्दन शर्मा भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पुनीत बत्स, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक सी.बी. मीणा, बीओबी नियंत्रक कार्यालय से प्रदीप पाल सहायक निदेशक पशु पालन विभाग पुरूशोत्तम पातकी,एसबीआई जनरल के जिला अधिकारी एवं सभी द्वारा अपने अपने विभागों की योजनाओं पर चर्चा कर समीक्षा की बैठक में सभी बैंकों की ओर से शाख प्रबंधक/जिला समन्वयक उपस्थित रहे ।

https://twitter.com/KKHospitality/status/1536602026439634945?t=GFqFAMoMEg6RMjaBOimUUw&s=19