दर्ज प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें – अति. जिला कलक्टर

सतर्कता समिति की बैठक में एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण

राजसमन्द । जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में अति. जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों की प्रभावी माॅनिटरिंग करें और उनका शीघ निस्तारण करें।
एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण
सतर्कता समिति में दर्ज 5 प्रकरणों में से एक प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष को जल्द नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अजीतगढ़ में अतिक्रमण हटाने की शिकायत का समाधान हो जाने से प्रकरण को निस्तारित किया गया तथा शेष प्रकरण क्रमशः देवगढ़ के ताल में अतिक्रमण हटाने, खमनोर के भैंसाकमेड़ में परिवादी जमना देवी के घर में आवागमन बाधित होने, खमनोर में श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने व रोजगार कार्यालय में कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिजनों को बकाया चिकित्सा बिलों सहित अन्य राशि का भुगतान करने संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए गए।


परिवादियों के बैठक में नहीं आने पर प्रकरण को करें निरस्त
अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी ने कहा कि सतर्कता समिति की बैठक में परिवादी यदि दो नियमित बैठकों में अनुपस्थित पाया जाता है तो प्रकरण को संबंधित अधिकारी द्वारा अपने स्तर से ही नियमानुसार निस्तारित कर प्रकरण कोे ड्रोप किया जाएगा।
जनसुनवाई में प्रस्तुत शिकायतों के निस्तारण के निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सतर्कता समिति की बैठक पश्चात् जनसुनवाई की। जनसुनवाई में नाहर सिंह व सुरेन्द्र सिंह द्वारा खमनोर में अतिक्रमण हटाने, राष्ट्रीय जन चेतना मंच के अध्यक्ष भगवत शर्मा द्वारा राजसमन्द झील पर सिंचाई विभाग गार्डन पर चल रहे धोलपुरी पत्थर लगाने के कार्य में संबंधी शिकायतों पर अति. जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देखने के बाद नियमानुसार त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।