जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ के तहत आमेट सीएचसी सभागार में कार्यक्रम आयोजित

10 एएनएम और 9 आशा सहयोगिनियों को आमेट में किया पुरूस्कृत

राजसमंद। सीमित परिवार के महत्व एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर आमजन को जागरूक करने के उदे्श्य से प्रदेश भर में संचालित जनसंख्या स्थिरता पखवाडे़ के तहत आमेट सीएचसी सभागार में खंड स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ब्लॉक की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशाओं को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी.पी सूर्या एवं खंड कार्यक्रम प्रबंधक सरीता जैन ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में स्वास्थ्य कार्यकर्ता राधा जटिया उपस्वास्थ्य केन्द्र बीकावास, सुमन जाटव सीएचसी आमेट, इन्द्रा खटीक उपस्वास्थ्य केन्द्र टीकर, सुनिता कुमारी उपस्वास्थ्य केन्द्र नारू जी का गुड़ा, अनिता कुमारी उपस्वास्थ्य केन्द्र जैतपुरा, सुनिता कुमारी उपस्वास्थ्य केन्द्र दोवड़ा, शांता दाधीच पीएचसी गलवा, पुष्पा मीणा उपस्वास्थ्य केन्द्र साकरोदा, मंजु धायल उपस्वास्थ्य केन्द्र लिकी, मीना कमला बेन उपस्वास्थ्य केन्द्र आईडाना को परिवार कल्याण में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह में आशा सहयोगिनी मंगला कृष्णावत आंगनबाड़ी केन्द्र आमेट, सुंदर गंगवाल आंगनबाड़ी केन्द्र आमेट, पिंकी सेन आंगनबाड़ी केन्द्र बिकावास, सुगना बुनकर आंगनबाड़ी केन्द्र नारू जी का गुड़ा, रेखा शर्मा आंगनबाड़ी केन्द्र दोवड़ा, निर्मल कुंवर आंगनबाड़ी केन्द्र बाण्डा, सरोज शर्मा आंगनबाड़ी केन्द्र उलपुरा, कंचन रेगर आंगनबाड़ी केन्द्र भील मंगरा, कला छीपा आंगनबाड़ी केन्द्र गोसुण्डी को भी योग्य दम्पत्तियो से संपर्क कर परिवार कल्याण के स्थाई साधन पुरूष नसबंदी एवं महिला नसबंदी के लिये अधिक संख्या में प्रेरीत करने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में ब्लॉक में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित थी।
वहीं राज्य स्तर से जनसंख्या स्थिरत पखवाड़े को 24 जुलाई से बढ़ाकर आगामी 31 जुलाई तक किये जाने के लिये निर्देशित किया है। इस दौरान योग्य दम्पत्तियों को चिकित्सा संस्थानो पर नियमित परिवार कल्याण सेवाएं दी जायेगी। जिला स्तर पर भी आगामी 23 जुलाई को जिला स्तरीय पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।