डायबिटीज जागरूकता सप्ताह का पोस्टर व पुस्तिका विमोचन विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

नाथद्वारा। मधुमेह को कई रोगों के उत्तपत्ति का मुख्य कारण माना जाता है। मधुमेह रोग के इन्सुलिन का उपचार की जानकारी करीब 100 पूर्व मिली तथा 20 वर्ष से विश्व स्तर पर अवेयरनेस कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर नाथद्वारा जिला चिकित्सालय व लायंस क्लब वल्लभा श्रीनाथद्वारा के द्वारा डायबिटीज सेवा सप्ताह का सोमवार से शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा, पी एम ओ कैलाश भारद्वाज, कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, क्लब अध्यक्ष डॉ बाबूलाल जाट, आरएमआरएस के सदस्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र शर्मा के द्वारा प्रभु श्रीनाथ जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ़ सी.पी जोशी तथा प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना के द्वारा क्लब के द्वारा जागरूकता के लिए तैयार की गई पुस्तिका का तथा पोस्टर का विमोचन किया गया। विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा डायबिटीज रोग के उपचार व रोगियों की जानकारी ली तथा डायबिटीज के टाइप एक व दो के बारे बताते हुए कहा की दोनो ही प्रिस्थितियो में जागरूकता तथा नियमित दिनचर्या के साथ ही संतुलित आहार विहार आवश्यक हैं।

इस अवसर पर जोन चेयरमैन लायन विजेश शिशोदिया, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल, नगरपालिका के चेयरमैन मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, क्लब के डॉ सतीश चौधरी, पंकज छापरवाल, डॉ गुंजन शर्मा, इंद्रजीत सिंह चौहान, शुभम तापड़िया, मनन राठौड़ तथा डॉ नवीन जांगिड़, डॉ संदीप चौधरी, डॉ कल्पना जैन, डॉ अनिल शाह, डॉ सतीश चौधरी के साथी ही अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

डॉ केलाश भारद्वाज, डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा, डॉ राजेंद्र शर्मा, सुधाकर शास्त्री व जोन चेयरमैन विजेश शिशोदिया तथा कोमल पालीवाल के द्वारा संबोधन किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ बाबूलाल जाट के द्वारा डायबिटीज रोग से संबधित रोगी के क्रिटिकल केस के बारे जानकारी दी तथा कहा की पहले यह रोग दो प्रतिशत था किंतु अब बीस प्रतिशत का ही इसलिए सभी को जागरूक होना व करना अनिवार्य है।

अवेयरनेस के कार्यक्रम में करीब 500 लोगो को रोग के लक्षण, जांच के बारे में बताया गया व वीडियो द्वारा भी जानकारी दी गई।