अपराधों पर अंकुश लगाएगा पुलिस का अभियान “ऑपरेशन प्रताप”

राजसमंद। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिला राजसमंद के अपराध , अपराधियों पर अंकुश लगाने, बढ़ती हुई अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु जनता व पुलिस में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से 12 से 31जुलाई 2022 तक जिले में “ऑपरेशन प्रताप” अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान ऐसे अपराधी जिनके विरूद्व 2 से 5 तक अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर राउण्ड्री शीट खोली जावेगी तथा साथ ही 5 प्रकरण से अधिक प्रकरण होने पर एच.एस. खोलने की प्रक्रिया प्रस्तावित की जावेगी। ऐसे हिस्ट्रीशीट अपराधी जिनकी अपराधिक गतिविधिया लगातार सक्रिय हो उनके विरूद्व नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जावेगी । जिले में वांछित अपराधी स्थाई वारंटी, भगौडे, मफरूर एवं प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु अधिकाधिक कार्यवाही की जावेगी । जिले में फायर आर्म्स एवं धारधार हथियार के संबंध में सघन तलाशी अभियान एवं विशेष स्थानों पर दबिश दी जाकर अधिकाधिक कार्यवाही की जावेगी। जिला क्षेत्र में होने वाले अपराधों में भूमाफिया, शराब माफिया, एनडीपीएस माफिया, खनन माफिया एवं डराने धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटरो/बदमाशों का चिन्हीकरण कर डाटाबेस तैयार कर उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी । जिले में सोहार्दपूर्ण माहौल बनाने हेतु बीट अधिकारी के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया जावेगा जो बीट कानि. से समन्वय रख शांति व्यवस्था हेतु समय-समय पर सूचनाएं आदान प्रदान करने का कार्य करेगी तथा थानाधिकारी उस क्षेंत्र में माकूल गश्त व्यवस्था करेंगें। कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षा दलो एवं सुरक्षा सखी आदि की मिटिंगो का आयोजन समय-समय पर किया जावेगा।
उपरोक्त अभियान के दौरान आम-जनता से यह अपील की जाती है कि आपको किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना/संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मोबाईल नम्बर -7289850036 पर देने हेतु अनुरोध है । आपकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।