राजसमंद में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 67.18 प्रतिशत रहा मतदान

राजसमन्द 175 विधानसभा उपचुनाव चुनाव 2021

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत शनिवार को 340 मतदान बूथोंं पर मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। अल सवेरे 7 बजे मतदान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में मतदान तेज-मध्यम गति से प्रारंभ हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में कई-कई जगह सुबह-सुबह मतदाताओं की कतारें देखी गई। वहीं शहरी क्षेत्र में मतदान मध्यम गति से प्रारंभ हुआ पर दिन चढ़ने के साथ मतदान में तेजी देखी गई। मतदान सायं 6 बजे सम्पन्न हुआ। जिसमें प्राप्त सूचना के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

भगवानदा खुर्द मतदान केंद्र पर सुबह 10.30 बजे तक 740 में से 254 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। जबकि केलवा के मतदान केंद्र 19 पर 10.45 बजे तक 630 में से 245 मतदाता, 19ए पर 490 में से 211 व 20ए पर 527 में से 206, मतदान केंद्र 20 पर 653 में से 235 मतदाता अपने वोट डाल चुके थे। केलवा मतदान बूथ 21 पर 569 में से 195, वही मतदान बूथ 21 पर 569 में से 195, 21ए पर 455 में से 156 और केलवा मतदान केंद्र पर 605 में से 259 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे।

पसूंद के मतदान बूथ पर 11.30 बजे तक 847 में से 303 मतदाता और बूथ 44 पर 940 में से 242 मतदाता अपने वोट डाल चुके थे। राजनगर बूथ 94 पर मध्याह्न 12 बजे तक करीब 27 प्रतिशत मतदान हुआ। वही मतदान बूथ 93ए पर 26 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे।

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल दिव्यागं मतदाताओं में से 27.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

कई जगह आदिवासी महिला मतदाताओं की कतारें देखी गई। वहीं मतदान कक्ष के बाहर गोले में मतदाता सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए प्रतीक्षा करते देखे गए। मतदान सहायता के लिए गाइड के स्वयंसेवक बी.एल.ओ हर मतदान केंद्र पर तैनात थे, तो दिव्यांग मतदाताओ के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। सुरक्षा के मद्देनजर राजस्थान पुलिस बल के सशस्त्र जवान भी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे तक 5.85 प्रतिशत, 10.00 बजे तक 19.14 प्रतिशत और दोपहर 12 बजे तक 33.14 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे तक 39.14 प्रतिशत वोट पड़े। अपराह्न 3 बजे तक 50.83 व सायं 5 बजे तक 60.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान के बाद सायं 6.30 प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी पोसवाल ने किया विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने मतदान का जगह-जगह जाकर मतदान केंद्रों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगठकला मतदान बूथ पर सेनीटाइज मास्क, ग्लब़्ज, सामाजिक दूरी के साथ की जा रही मतदान प्रक्रिया देखी। यहां उन्होंने स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दें रहे स्काउट गाइड से भी बातचीत की।

उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में स्थापित मतदान बूथों का भी अवलोकन किया और मतदान में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने राजनगर, पीपरड़ा, फरारा पिपलांत्री, धोईन्दा और केलवा के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं, बीएलओ, मतदान कर्मियों से बातचीत कर मास्क लगाने, सेनिटाईजर का उपयोग करने व सामाजिक दूरी की पालना करते हुये मतदान को सम्पन्न करवाने के निर्देश भी दिेये।

विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने निर्वाचन व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों, निर्वाचन कार्मिकों, पुलिस प्रशासन एवं आम जनता को धन्यवाद दिया।

कोरोना संक्रमित मतदाताओं ने पीपीई किट पहन किया मतदान,

बूथ न. 81 पीपरड़ा पर कोरोना संक्रमित ने किया मतदान

राजसमंद । विधानसभा उपचुनाव 2021 के तहत शनिवार को राजसमन्द क्षेत्र में हुये मतदान में चुनाव आयोग से जारी निर्देशों की अनुपालना में कोरोना संक्रमित मतदाताओं ने सायं 5 से 6 के बीच मतदान किया। ऎसे मतदाताओं को पीपीई किट पहनाकर मतदान अधिकारी ने भी पीपीइ्र किट पहन मतदान सम्पन्न करवाया। इसके बाद मतदान कक्ष ईवीएम चुनाव सामग्री को भी सेनिटाईज किया गया।