नाथद्वारा चिकित्सालय में ऑक्सीजन सिलेंडर के पांच रेगुलेटर भेंट

नाथद्वारा। एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते बहुत से चिकित्सालय में ऑक्सीजन की मरीज को राहत के लिए आवश्यकता रहती है। इसके लिए मरीजो को तीन तरीकों से दी जा सकती है, जिसमें प्रथम ऑक्सीजन जनरेशन द्वारा, सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम द्वारा व सिलेंडर के द्वारा। इतने साधन होने के बाद भी बढ़ते केस के चलते इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को वार्ड में आने वाले को संबसे पहले ऑक्सीजन सपोर्ट मिले इसके लिए नाथद्वारा चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ बाबूलाल जाट के मार्गदर्शन पर नाथद्वारा के युवा व्यवसायी व लायन्स क्लब के सदस्य मयंक बंग की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाले 5 रेगुलेटर प्रदान किये गए।

इस दौरान डॉ बाबूलाल जाट, डॉ राजेश करण पुरिया, लायन कोमल पालीवाल, लायन विजेश शिशोदिया, नर्सिंग अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, गणपतसिंह, यादराम मौजूद थे। इस दौरान डॉ जाट ने कहा कि वर्तमान में ऐसे सहयोग की बहुत आवश्यकता रहती है और इस भेंट से आने वाले रोगियों को उपचार में सहयोग मिलेगा।