विश्व योग दिवस पर ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन

नाथद्वारा। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 के अवसर पर आयुषविभाग, भारत सरकार द्वारा ज़ारी दिशा निर्देशों के अनुसार इस वर्ष की थीम ‘बी विद योग, बी ऐट होम‘ (be with yoga, be at home) को ध्यान में रखते हुए सोमरंजन फाउंडेशन एवं पावनी डिजिटल योगा,नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में प्रातः ऑनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में 5 राज गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. उदयपुर की गर्ल्स कैडेट्स, ए एन ओस एवं स्टाफ सहित स्थानीय एस एम बी महाविद्यालय की कैडेट्स, प्राचार्य डॉ पुष्पा सुखवाल व स्टाफ के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
ज़ूम एप्लिकेशन के अलावा यूट्यूब,फेसबुक के जरिये स्थानीय लोगों के साथ- साथ दिल्ली, मुंबई, अजमेर, कोटा, सम्बलपुर (उड़ीसा) आदि स्थानों से करीब 300 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया।
राजसमंद में योग के दक्ष प्रशिक्षक प्रवीण सनाढ्य ने सभी साधकों को प्रोटोकॉल के अनुसार योग आसन, प्राणायाम और ध्यान करवाया व योग को जीवन मे आत्मसात करने को प्रेरित किया। नाथद्वारा ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित मोहन सैनी ने सभी को योग से जुड़ने की शपथ दिलवाई। कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल अखिलेश खन्ना ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी कैडेट्स को वर्त्तमान स्थिति में निरंतर योग करने के लिए प्रेरित किया। सफल आयोजन मेंं सहयोग हेतु मेजर बेला मलिक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।