स्वयंसेवकों के लिए ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

नाथद्वारा।सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के तहत स्वयंसेवकों के लिए ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक प्रेषिका द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता श्रीमती विक्टोरिया होरक्षम रही जो सेवा मंदिर उदयपुर में ‘early child care and development ‘ की प्रोग्राम इंचार्ज है।इन्होंने समाज कल्याण के प्रति युवाओं को अधिक संवेदनशील और सचेतन होने का ऊर्जावान संदेश दिया।जिला समन्वयक डॉ चक्रपाणि उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या डॉ शशि साँचीहर ने अध्यक्षीय उदबोधन में स्वयंसेवको को समाजसेवा हेतु प्रोत्साहित किया।

छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकार श्री रामकेश मीना ने सभी श्रोताओं, विद्यार्थियों व अतिथियों को धन्यवाद अर्पित दिया।आमेट,भीम,राजसमन्द कन्या,बीएपीजी कन्या महाविद्यालय राजसमन्द एवं एसआईबीएम कॉलेज भी इस ऑनलाइन संगोष्ठी से जुड़े रहे।