कर्नाटक से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद लहरसिंह सिरोया ने किए श्रीचारभुजानाथ के दर्शन

कहा- कर्नाटक से निर्वाचित हुआ हूं लेकिन जन्मभूमि का दायित्व भी निभाउंगा

महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता की प्रतीक मेवाड़ की वीर भूमि को नमन करते हुए राजसमन्द के मूल निवासी और कर्नाटक से नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कहा कि स्व. सुंदर सिंह भंडारी और भैरोसिंह शेखावत उनके आदर्श है। पीएम मोदी के कुशल और ईमानदार नेतृत्व की वजह से देश विकास की और अग्रसर है। भाजपा के नेतृत्व में विश्व में राष्ट्र का सम्मान बढ़ा है।

निर्वाचन के बाद पहली बार श्रीचारभुजानाथ के दर्शनार्थ पहुंचे सिरोया ने कहा कि राजसभा में वे कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन अपनी जन्मभूमि के लिए भी उनका दायित्व बनता है। राजसमन्द में सांसद दीयाकुमारी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनके साथ मिलकर क्षेत्र की लंबित समस्याओं पर सामूहिक प्रयास करेंगे ताकि क्षेत्र के विकास की गति ओर भी तीव्र हो सके।

सिरोया ने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ किये दर्शन-

राजसमंद जिले के कुंवारिया के वाशिंदे कर्नाटक राज्य में राजनीतिक में दबदबा रखने वाले लहरसिंह सिरोया कर्नाटक में भाजपा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार चारभुजा जी के दरबार में आकर सपरिवार दर्शन किये। श्रीचारभुजानाथ के परम भक्त सिरोया ने जीत का श्रेय चारभुजा जी को देते हैं। उन्होंने चारभुजा जी के चरणो में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। पुजारी मांगीलाल व भरत कुमार ने चरणामृत पान बीड़ा इत्र प्रसादी व प्रसाद देकर सम्मान किया। उन्होंने सपरिवार मंदिर के परकोटे की परिक्रमा की। मंदिर प्रांगण में साफा, फूल माला और मेवाड़ी पगड़ी से उनका स्वागत किया। इसके बाद नगारखाने पर पुजारी समाज द्वारा श्रीचारभुजा जी की छवि भेंट कर बहुमान किया।

प्रेस को किया संबोधित-

पत्रकार वार्ता में सिरोया ने कहा कि उन्होंने संस्कार स्वाभिमान व निष्ठा हमारे मेवाड़ के गौरव और आदर्श रहे महाराणा प्रताप से सीखा है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक गुरु व आदर्श सुंदर सिंह भंडारी व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत रहे हैं। जिनकी प्रेरणा से इतना बड़ा पद पाने का सौभाग्य मुझे मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में ही नहीं विदेशों में भी हमारी साख जमी है। उन्होंने कहा कि अब राजसमंद जिले से हम दो सांसद दिल्ली में प्रतिनिधित्व करेंगे। सांसद दीयाकुमारी के साथ मैं स्वयं मेवाड़ की समस्याओं को उठाऊगा तथा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन बने इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे। पर्यावरण को बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। राजस्थान में किसी भी राजस्थानी को राज्यसभा में नहीं भेजने के प्रश्न पर सिरोया ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थानियों का अपमान किया है लेकिन भाजपा ने कर्नाटक से भरपाई करके राजस्थान का मान बढ़ाया
है।

इस अवसर पर करणवीर सिंह राठौड़ केलवा मधुप्रकाश लड्ढा गिरिराज काबरा अजय सोनी देवगढ़ कुंवारिया के सरपंच ललित श्रीमाली गोविंद त्रिपाठी देवगढ़ पार्षद नरेश पानेरी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नाथू लाल गुर्जर भाजपा के जिला मंत्री गोपाल गुर्जर पाली जिले से मांगीलाल गांधी पूर्व चेयरमैन नेमीचंद चोपड़ा राजेंद्र सुराणा तारा प्रकाश खंडेलवाल देवेंद्र डागा सुधीर माहेश्वरी के साथ पुजारी समाज उपस्थित था।