मोदी सरकार के 8 वर्ष में हुई नए भारत की शुरुआत – प्रदेश महामंत्री व सांसद दिया कुमारी

राजसमन्द। मोदी सरकार एनडीए-2 को सफलतम 8 वर्ष पूर्ण हो गये, और इन 08 वर्षों की राजनीतिक, सामाजिक और शासकीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हैं, कांग्रेस के 55 वर्षों, मोदी सरकार के 08 वर्षों सहित भाजपा के शासनकाल के 13 वर्षों का लेखा-जोखा करेंगे तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब लाल किले से आह्वान करते हैं कि भारत को स्वच्छ रखें, माताओं-बहनों को सम्मान, स्वास्थ्य और आरोग्य का संबल देने के लिये शौचालय बनाओ तो कदाचित पूंजीपति देशों को हंसी आई, लेकिन यह सामान्य बात नहीं थी, इतने बड़े लोकतंत्र में उन माता-बहनों की बिडंबना देखिये जो अंधेरा होने का इंतजार करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच थी कि उन्होंने इस पीड़ा को समझा और देश में 10 करोड़ शौचालय बनकर तैयार हुये, यह बदलाव की पहली शुरुआत थी, सामान्य व्यक्ति के बैंक के खाते नहीं थे, आज आपको आसान लगता होगा, बैंक खातों से क्या परिवर्तन होता होगा, यह भी आपने देखा है। 45 करोड़ जनधन के खातों ने भारत की जनता को ताकत दी है और भ्रष्टाचार पर नकेल पड़ी है, कांग्रेस शासन में इस देश में योजना चली थी, आवास योजना, जिसका नाम ही सुना था, कहीं खिड़की नहीं होती थी, कहीं दरवाजे नहीं होते थे, कहीं ईंटों का खंडर होता था, आज भारत के 03 करोड़ लोगों के सर पर सम्मान की छत है। देश के प्रधानमंत्री की वो पीएम आवास योजना लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है ,आज देश की 55 करोड़ आबादी को आयुष्मान भारत योजना से 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है, 03 करोड़ लोगों ने इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ लिया है। देश की नहीं दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम है किसानों की, वो है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जो छोटे किसान हैं जिनकी तादात 82 प्रतिशत है, इन किसानों के खातों में सालाना 06 हजार रुपये ट्रांसफर होना, यह दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम है ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल जी के समय शुरू हुई किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जिसका असंख्य किसान लाभ उठा रहे हैं, इस देश में प्रधानमंत्री सड़क योजना की शुरुआत अटल जी ने की थी, देश के साथ राजस्थान भी सौभाग्यशाली है कि जहां इस योजना से 70 हजार किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री मोदी जी के शासन में बनी हैं, और देश में लाखों किलोमीटर सड़कें बनी हैं,जिस कश्मीर की घाटी पर लाल चौक पर खून बहा जाता था और यह चुनौतियां होती थी कि कोई माई का लाल तिरंगा फहरा कर बताये, तिरंगे को जलाया जाता था, संविधान को जलाया जाता था, उस लाल चौक पर आज आप देखेंगे तो तिरंगा शान से फहराया जा रहा है,यह इसलिये हुआ कि अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद आतंकवादियों पर नकेल डली और देश में कश्मीर में भी शांति बहाल हुई, पूरे देश में एक सकारात्मक वातावरण, सार्थक वातावरण और स्वाभिमान का वातावरण बना ,मुझसे कोई पूछे कि मोदी सरकार की एक शब्द में कोई उपलब्धि हो तो कोरोना जैसी विभीषिका और दुनिया के तमाम पूंजीपति, विकसित और संपन्न देशों के मुकाबले 135 करोड़ की आबादी के देश भारत ने जिस मजबूती से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वो आप सबके सामने है,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये देश के 80 करोड़ लोगों को राशन देना यह वैक्सीन के बाद दूसरी बड़ी उपलब्धि है, राजस्थान में जनधन के जो खाते हैं 3 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के खाते खोले गये और इसमें 12,994 करोड़ रुपये की मदद पहुंचाई गई ,मुद्रा योजना के जरिये देश के नौजवानों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करने के लिये एक करोड़ 11 लाख लोगों को ऋण दिया, जिसकी स्वीकृत राशि 78629 करोड़ रुपये है। भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात प्रदेश महामंत्री व सांसद दिया कुमारी ने मोदी सरकार के 8 वर्ष सेवा सुशासन ओर गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों को कही उन्होंने आगे राजसमन्द में 3 वर्षो में हुए कार्यो का हवाला देते हुए कहा कि मडीयाना से नाथद्वारा तक 10.8 किमी रेल लाइन की वित्तीय स्वीकृति हुई कार्य जल्द शुरू,गोमती ब्यावर फोर लेन 6वर्ष से अधूरे पड़े कार्य को पुनः प्रारंभ करवाया, राजसमन्द में गैस पाईप लाइन का कार्य शुरू,राजसमन्द जिले का डिजिटल योजना के तहत चयन,ओडन से चारभुजा वाया नाथद्वारा हल्दीघाटी केलवाड़ा सड़क नंबर 162 ई का कार्य जल्द शुरू होगा,राजसमन्द में राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 में 16 सड़क पूर्ण । इसके पहले प्रेसवार्ता में प्रस्तावना देते हुए जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से कहा कि देश के इतिहास में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में 2014 में नरेन्द्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री के रूप में आगमन से एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन आया , सुंदर सनातन देश की व्यवस्था में अनेकों ऐसे अवसर आये जब देश को चुनौतियों का मुकाबला करना पड़ा। मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक संघर्ष व बलिदान की कहानियां सबको ज्ञात हैं।
आज हम आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश में आजादी के आंदोलन के दौरान व उसके बाद की व्यवस्था में एक मिथक था, धारणा थी, कि देश को आजादी कांग्रेस पार्टी ने दिलाई ऐसा प्रचारित किया गया, इसके बाद यह कहा गया कि देश पर शासन करने का हक कांग्रेस को है, उसके बाद यह स्थापित किया गया कि कांग्रेस पार्टी में भी कोई शासन कर सकता है तो वह नेहरू-गांधी खानदान कर सकता है , 75 वर्षों की आजादी में लगभग 55 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी और एक खानदान विशेष ने देश पर शासन किया। कहने को कांग्रेस का शासन लोकतांत्रिक था, लेकिन उनके हिस्से में आपातकाल भी था, यातनायें थी, प्रतिबंध भी थे।और इसी तरह बार-बार लोकतंत्र व संविधान की बात करने वाले कांग्रेस के लोगों के माथे पर वो कलंक भी था, जिसमें 100 से भी ज्यादा बार चुनी हुई सरकारों को अपदस्थ कर दिया गया। अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग सर्वाधिक कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ।
आजादी का आंदोलन, आजादी के आंदोलन के बाद आपातकाल का आंदोलन और उसके बाद श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन, उसके बाद अनेकों आंदोलन, कश्मीर में एक देश में दो विधान दो विधान नहीं रहेंगे, इसको लेकर देश की एकता अखंडता के लिये भी आंदोलन हुये, इस पृष्ठभूमि में चलते-चलते 90 के दशक में पहला बदलाव अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासनकाल के दौरान आया, अनकों दलों के साथ मिलकर गठबंधन की सफल सरकार चलाई,देश के राजनीतिक इतिहास में मैं ये कहूं कि 2014 में भी इसी तरीके का राजनीतिक क्रांतिकारी बदलाव आया था, देश में कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार, अराजकता, कुशासन, परिवारवाद, वंशवाद और जातिवाद इन सबके खिलाफ देश की जनता ने प्रतिकार किया और देश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनी, जिसका नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।

इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया गया । इस प्रेसवार्ता में कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ,बंशी लाल खटीक, अशोक रांका, प्रमोद गौड़ ,जवाहर लाल जाट,महेश पालीवाल,कुलदीप सिंह ताल,महेंद्र सिंह चौहान,हरदयाल सिंह चौहान,मधु प्रकाश लड्डा ,महेंद्र कोठारी गणेश पालीवाल सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।