नई ब्रॉडगेज लाइन की सख्त जरूरत-सांसद दीयाकुमारी

बजट सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

मावली-मारवाड़ बर-बिलाड़ा एवं पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन पर विशेष फोकस

रेल मंत्री ने कहा- सर्वे रिपोर्ट आने के बाद होगी सकारात्मक कार्यवाही

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी।

मुलाकात के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि रेल सुविधाओं के मामले में क्षेत्र पिछड़ा हुआ है वहीं कुछ क्षेत्रों में नई ब्रॉडगेज लाइन शुरू करने की सख्त आवश्यकता है तभी क्षेत्र की जनता को राहत मिल सकेगी। सांसद ने मावली मारवाड़, बर से बिलाड़ा एवं पुष्कर से मेड़ता रेलवे लाइनों को स्वीकृत करने के बारे में लिखित दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए उसकी महत्ती आवश्यकता के बारे में चर्चा की।

इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सभी माँगो पर सर्वे का कार्य चल रहा है एवं सर्वे की रिपोर्ट आनी शेष है। सर्वे रिपोर्ट आने के पश्चात् इन पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र के लिए निश्चित तौर पर निकट भविष्य में घोषणा भी की जाएगी। इस अवसर पर जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भी साथ थे।