राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को, प्रचार प्रसार हेतु निकली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक आयोजित


नाथद्वारा। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनन्त भण्डारी के निर्देशानुसार आगामी 14 मई 2022 (द्वितीय शनिवार) को नाथद्वारा मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय दाण्डिक अपराध, अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसुली के प्रकरण, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधित विवाद, अन्य सिविल मामलें (जिनमें ओ.डी.आर. से निस्तारण संभव हो) आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं आमजन को लोक अदालत के प्रति जागरूक करने हेतु अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव के निर्देशानुसार एक रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, नाथद्वारा से निकल कर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः विद्यालय तक निकाली गई। उक्त रैली में बालिकाओं ने हाथों में राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैनर, पोस्टर, तख्तियां आदि लेकर तथा राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित नारे ‘‘लोक अदालत का यह नारा, कोई ना जीता कोई ना हारा। तथा लोक अदालत जाएंगे, वादो को सुलझाऐंगे। ’’ आदि नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया।


इस संबंध में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव ने आमजन से भी अपील की कि पक्षकारान्  संबंधित न्यायालय में अपने प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने का अनुरोध कर सकते है एवं वे न्यायालय में लम्बित उक्त प्रकृति के प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से इनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते है जिससे समय व धन की बचत होगी तथा प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण हो सकेगा।
इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गायत्री सनाढ़य, अध्यापिकाऐं श्रीमती दुर्गा पालीवाल, श्रीमती राजश्री लोधा सहित विद्यालय की अन्य अध्यापिकाएं एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु तैयारी बैठक आयोजित

नाथद्वारा

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारीगण के साथ एक मिटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मिटिंग में अध्यक्ष के अलावा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा परिणय जोशी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा मनोज सिंगारिया उपस्थित रहे।
अध्यक्ष ने बताया कि आगामी दिनांक 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व ही प्रकरणों में नोटिस जारी किये जाकर एवं प्रि-काउंसलिंग की जाकर प्रकरण को राजीनामें के माध्यम से निस्तारित किये जाने हेतु तालुका स्तर पर 2 लाख रूपये की ऋण राशि के लम्बित मुकदमों के प्रभावी निस्तारण हेतु एक समिति का गठन किया गया है। उक्त समिति के द्वारा प्रि-काउंसलिंग हेतु रैफर प्रकरणों में प्रतिदिन प्रि-काउंसलिंग कराई जायेगी एवं प्रकरणों को राजीनामें के साथ निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल एवं क्रिमिनल न्यायालयों के अलावा राजस्व न्यायालयों यथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा न्यायालय में भी प्रकरण रखवायें जाकर राजीनामे के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा।
इस संबंध में आमजन से भी अपील की जाती है कि पक्षकारान्  संबंधित न्यायालय में अपने प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने का अनुरोध कर सकते है एवं वे न्यायालय में लम्बित उक्त प्रकृति के प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाकर राजीनामा के माध्यम से इनका शीघ्र निस्तारण करवा सकते है जिससे समय व धन की बचत होगी तथा प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण हो सकेगा।

देवगढ़

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के आदेशानुसार श्रीमती पूनम मीणा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवगढ़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 मई 2022 के सफल आयोजन हेतु चंद्र प्रकाश वर्मा, उपखंड अधिकारी देवगढ़, प्यारे लाल खटीक तहसीलदार देवगढ़, सुरेंद्र सिंह राठौड़, अभियोजन अधिकारी गोविंद कंसारा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन देवगढ़  प्रताप सिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना देवगढ़ तथा रामेश्वर पुलिस थाना दिवेर मयंक राजपूत, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति देवगढ़ के साथ बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में न्यायाधीश ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों से अधिकाधिक राजीनामा योग्य दीवानी, फौजदारी तथा राजस्व प्रकृति के प्रकरणों के निस्तारण में पूर्ण क्षमता के साथ सहयोग करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए बैठक की कार्यवाही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुईl