एटीएम तोड़ चोरी करने के प्रयास करने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में

नाथद्वारा । धर्मनगरी नाथद्वारा के बस स्टैंड रोड़ पर वंदना गार्डन के सामने स्थित बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम में रात करीब एक बजे चोरी का प्रयास करने के आरोपी को नाथद्वारा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवनभूषण यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के निर्देशन व वृत उप अधीक्षक रोशन पटेल के निकटतम सुपरविजन में नाथद्वारा वृत निरीक्षक पूरण सिंह राजपुरोहित ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तारी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा की नाथद्वारा शाखा के मुख्य प्रबंधक भुवनेश वशिष्ठ ने 31 जुलाई को थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि मंदिर रोड वंदना गार्डन के सामने स्थित बैंक के एटीएम में रात्रि करीब 12.50 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम में प्रवेश कर डिस्प्ले पैनल को हटाकर नकदी चोरी करने का प्रयास किया गया । संपूर्ण वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होकर सूचना तकनीक द्वारा उन्हें घटना की सूचना मिली है। नाथद्वारा पुलिस ने प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तुरन्त कार्यवाही करते हुए हुलिये के आधार पर अज्ञात अभियुक्त की आसपास तलाश आरम्भ की। तलाशी के दौरान लालबाग के पास से भागने की फिराक में खड़े मुल्जिम युवक अरूण पिता गोपाल वागरी निवासी भवानी कॉलोनी, ब्यावर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने नाथद्वारा से मोबाईल चोरी की घटना करना भी कबूल किया है।
थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में बनी टीम में एएसआई बद्रीलाल व तुलसीराम सिपाही मनोज कुमार, नरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।